Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों और डीयू फैकल्टी के लिए सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा एलान, दिल्ली में फिर से शुरू होंगी यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:13 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक भवन का उद्घाटन किया और स्मार्ट क्लासरूम व यू स्पेशल बसें फिर शुरू करने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने छात्रों से स्वच्छता अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि नया भवन 27 करोड़ रुपए की लागत से बना है और छात्रों से राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की।

    Hero Image
    डीयू के सोशल सेंटर स्कूल में नए शैक्षणिक भवन के उद्घाटन में सीएम रेखा गुप्ता।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारत का शिक्षा क्षेत्र दुनिया में एक समय में सबसे महान था और हमें इसे फिर से उस मुकाम पर लाने के लिए मिलकर काम करना होगा।

    यह बात मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के सोशल सेंटर स्कूल में नए शैक्षणिक भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में कही। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिक्षा के लोकतांत्रिक करने के महत्व पर भी जोर दिया।

    उन्होंने स्मार्ट क्लासरूम और एआई-एनेबल्ड लैब्स की स्थापना सहित कई योजनाओं की घोषणा भी की। इसी दौरान सीएम ने फिर से दिल्ली में यू स्पेशल बसें यानी यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें शुरू करने की घोषणा कर दी।

    सीएम ने अपने काॅलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि यह बसें केवल दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए होंगी। जो उन्हें विश्वविद्यालय कैंपस तक पहुंचाएंगी।

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली में परिवहन बसों की शुरुआत वर्ष 1948 से शुरू हुई थी। बाद में वर्ष 1971 में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के तहत इन बसों को चलाने का निर्णय लिया गया। इसी दौरान यू-स्पेशल बसों को चलाने का निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बसें दिल्ली के कालेजों के विद्यार्थियों के लिए ही थी। ये दिल्ली के विभिन्न व खास इलाकों से चलती थी और मशहूर काॅलेजों तक जाती थी। इनमें सिर्फ काॅलेज विद्यार्थी ही बैठते थे। दोपहर के बाद ये बसें फिर से विभिन्न काॅलेजों, नाॅर्थ कैंपस व साउथ कैंपस से रवाना होती थीं।

    वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने ''कूड़े से आजादी'' अभियान को लेकर डीयू के छात्रों से जुड़ने का आह्वान किया।

    उन्होंने सभी काॅलेजों को अपनी- अपनी स्वच्छता पहल के लिए एक माॅडल बनाने की अपील की और कहा कि 31 अगस्त को दिल्ली में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करने के लिए सबसे बड़ी स्वच्छता ड्राइव आयोजित की जाएगी।

    इस अवसर पर डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि इस नए भवन का निर्माण दिल्ली सरकार द्वारा 27 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। जो केवल 21 महीनों में बनकर तैयार हुआ है।

    यह भवन एक सिंगल ब्लाॅक इमारत है, जिसमें कुल 21 कमरे, स्मार्ट क्लासरूम और आधुनिक लैब्स का निर्माण किया गया है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और शिक्षा के क्षेत्र में जो बदलाव हो रहे हैं, उनका हिस्सा बनें।

    यह भी पढ़ें- Delhi Vidhansabha Session : आप नेता आतिशी ने उठाया झुग्गी का मुद्दा तो स्पीकर बोले- सदन को न करें गुमराह