Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में माता-पिता के डांटने पर दो बहनों ने छोड़ा घर, जियो लोकेशन से लड़कियों तक पहुंची पुलिस

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    दिल्ली में माता-पिता की डांट से नाराज़ होकर दो बहनें घर छोड़कर चली गईं। रानीबाग पुलिस ने शिकायत मिलने के 48 घंटे के अंदर फेसबुक मैसेंजर की मदद से दोनों को सुरक्षित ढूंढ निकाला और उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया। पुलिस की तकनीकी टीम ने इंटरनेट मीडिया और जियो लोकेशन के माध्यम से किशोरियों का पता लगाया।

    Hero Image
    माता-पिता के डांटने पर दो बहनों ने घर छोड़ा, इंटरनेट अकाउंट लोकेशन से किया बरामद

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। माता-पिता के डांटने पर घर छोड़कर जाने वाली दो बहनों को रानीबाग थाना पुलिस ने शिकायत के 48 घंटे में ढूंढकर सकुशल उनके माता-पिता को सौंप दिया। पिता के बयान पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में पता चला कि लापता बहनों के पास एक मोबाइल फोन तो है, लेकिन उसमे सिम नहीं है। पुलिस ने मोबाइल में एक्सेस फेसबुक मैसेंजर के लोकेशन के आधार पर दोनों बहनों का पता लगाकर उनके पास पहुंची।

    क्या है पूरा मामला?

    बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 11 जुलाई को रानी बाग थाना क्षेत्र के महेंद्र पार्क से 17 व 13 वर्षीय दो बहनों के लापता होने की शिकायत मिली। उनके माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, रानी बाग थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

    पीड़ित परिवार ने बताया कि आठ जुलाई से दोनों बहनें एक साथ घर से कहीं चली गई, जो घर नहीं लौटी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, रानी बाग थाना एसएचओ प्रभांशु कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

    टीम ने तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया, लेकिन शुरुआत में यह सीमित रही। क्योंकि दोनों बहनें कोई सक्रिय मोबाइल नंबर इस्तेमाल नहीं कर रही थीं। बाद में पता चला कि उनके पास एक नया खरीदा हुआ मोबाइल हैंडसेट है, जिसमें कोई सिम कार्ड नहीं लगा है।

    सोशल मीडिया ट्रैकिंग और विश्लेषण किया गया। इस दौरान उनकी फेसबुक मैसेंजर गतिविधि का पता लगाया गया। जिन लोगों से दोनों बहनें नियमित संपर्क में थीं, उनकी पहचान की गई। तकनीकी जानकारी की मदद से और सुराग जुटाए गए।

    सोशल मीडिया पर बातचीत और जियो लोकेशन इनपुट के आधार पर मामला दर्ज होने के 48 घंटों के भीतर दोनों बहनों को पता लगा लिया गया। दोनों लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर उनके परिवार को सौंप दिया।

    पूछताछ के दौरान, पता चला कि 17 वर्षीय किशोरी को उनकी मां ने डांटा था और बाद में उनका अपने पिता से झगड़ा हो गया था। ऐसे में माता-पिता से नाराज होकर वह अपनी छोटी बहन के साथ घर छोड़कर चली गई थी।