Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSGMC Election Date: कब होगा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव? डेट आई सामने

    Updated: Wed, 21 May 2025 03:43 PM (IST)

    दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) का चुनाव अगले वर्ष जनवरी में होने की संभावना है। पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने कहा कि मौजूदा प्रबंधक चुनाव टालने की कोशिश कर रहे हैं। अदालत ने गुरुद्वारा निदेशालय को मतदाता सूची तैयार कर चुनाव कराने का निर्देश दिया है। निदेशालय ने बताया कि सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    Hero Image
    दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी चुनाव की कब होगी वोटिंग? फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) का चुनाव अगले वर्ष जनवरी में हो सकता है। कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने कहा, दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा निदेशक ने अदालत में यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीके का कहना है कि डीएसजीएमसी के वर्तमान प्रबंधक किसी न किसी तरह से चुनाव टालने के प्रयास में लगे हुए हैं। कमेटी का प्रत्येक चार वर्ष में आम चुनाव होता है। उसके बाद प्रत्येक दो वर्ष में कार्यकारिणी का चुनाव किया जाता है।

    अगस्त, 2021 में आम चुनाव हुआ था। उसके बाद से कार्यकारिणी का चुनाव किया गया था। वर्तमान प्रबंधकों ने दो वर्ष बाद भी कार्यकारिणी का चुनाव नहीं कराया। आम चुनाव रोकने का भी प्रयास कर रहा है। इसे देखते हुए उन्होंने डीएसजीएमसी चुनाव को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी।

    उन्होंने कहा, अदालत ने गुरुद्वारा निदेशालय को फोटो वाला मतदाता सूची तैयार कर चुनाव कराने का निर्देश दिया है। गुरुद्वारा निदेशालय ने अदालत में जानकारी दी है कि मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चुनाव भी अगले वर्ष जनवरी कराया जाना है।