Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में खूनी खेल, शख्स ने होनेवाले जीजा को दी खौफनाक मौत; बहन की शादी को लेकर था नाराज

    By Sonu Rana Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 18 May 2025 11:20 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक भाई ने अपनी बहन की जबरदस्ती शादी से नाखुश होकर होने वाले जीजा की हत्या कर दी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवनीश सक्सेना नामक युवक को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसे लग रहा था कि अवनीश उसकी बहन से जबरदस्ती शादी करना चाहता था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    शादी को लेकर बनाता था दबाव, भाई ने बहन के पूर्व प्रेमी संग मिल की हत्या।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बहन की कथित रूप से जबरदस्ती शादी से नाखुश भाई ने शादी से तीन दिन पहले बहन के पूर्व प्रेमी व दो दोस्तों के साथ मिलकर बहन के होने वाले पति के सिर व गले पर तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। युवक की पहचान नंगली विहार के अवनीश सक्सेना उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान नजफगढ़ के जय विहार के इशांत कुमार पासवान उर्फ गोलू, राहुल, विशाल व देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। आरोपित के अनुसार, अवनीश उसकी बहन से जबरदस्ती शादी करना चाहता था। वहीं अवनीश के स्वजन का कहना है कि शादी शनिवार को होने वाली थी और बुधवार को ही अवनीश की हत्या कर दी गई।

    सड़क से 20 मीटर दूर खेत से एक शव बरामद हुआ

    जानकारी के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस को बुधवार को दिचाऊं गांव के खेतों में शव फेंके जाने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को सड़क से 20 मीटर दूर खेत से एक शव बरामद हुआ। उसके पास एक बुलेट बाइक भी मिली। बाइक रीना देवी के नाम पर रजिस्टर्ड थी।

    मृतक की पहचान अवनीश सक्सेना के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस व एंटी नारकोटिक्स सेल ने एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की।

    दोनों ने मिलकर अवनीश की हत्या की साजिश रची

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि अवनीश सक्सेना एक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की और उसके परिवार ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। अवनीश ने परिवार को धमकी दी। गुस्से में आकर लड़की का परिवार दिल्ली छोड़कर चला गया और अवनीश के कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया। इसके बावजूद, अवनीश बार-बार उनके घर जाता और लड़की के भाई को पीटता। भाई ने यह बात पड़ोसी देवेंद्र के साथ साझा की और दोनों ने मिलकर अवनीश की हत्या की साजिश रची।

    आरोपितों ने दिचाऊं-हिरनकुदाना रोड पर एक सुनसान जगह की रेकी की, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। बुधवार को इशांत ने अवनीश को 80,000 रुपये वसूल करने में मदद करने के बहाने काल करके बुलाया। अवनीश अपनी बुलेट बाइक पर सवार था और इशांत पीछे बैठा था। जब वह सुनसान जगह पर पहुंचने पर देवेंद्र पहले से ही वहां मौजूद था। इशांत ने अवनीश के सिर के पीछे तेजधार हथियार से वार किया।

    सभी आरोपी मौके से फरार हो गए

    अवनीश बाइक सहित गिर गया। तभी देवेंद्र ने भी उस पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य साथी आसपास नजर रखे हुए थे। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तकनीकी निगरानी व खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपितों को पकड़ लिया।

    वहीं अवनीश के स्वजन ने बताया कि अवनीश की लव मैरिज इलाके की रहने वाली लड़की से शनिवार को होने वाली थी। शादी की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन शादी से पहले बुधवार को उसे लड़की के भाई ने काल कर मिलने के लिए बुलाया था।

    आरोपितों को मिले कड़ी सजा

    अवनीश के स्वजन का कहना है कि शादी की सारी तैयारियां पूरी हो गई थी। वहीं दूसरी और उन्हें इस साजिश की भनक तक नहीं थी। अवनीश की मां बहन का रो- रोकर बुरा हाल है। स्वजन ने बताया कि लड़की का भाई अपनी बहन की शादी से खुश नहीं था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह हत्या तक कर देगा। उन्होंने मांग की है कि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।