Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरके पुरम और मालवीय नगर में नहीं होगी सीवर लीकेज, दिल्ली जल बोर्ड ने मुहैया कराई कई मशीनें

    By shani sharma Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:18 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम और मालवीय नगर में जाम सीवरों की सफाई सुपर सकर मशीन से होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने मशीनें उपलब्ध कराई हैं और कई कॉलोनियों में सफाई शुरू हो चुकी है। लंबे समय से सफाई न होने के कारण गाद पत्थर बन गई थी जिससे सीवर जाम हो गए थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायकों ने जल बोर्ड से मशीनों की मांग की थी।

    Hero Image
    मालवीय नगर में जाम सीवरों की सफाई सुपर सकर मशीन से होगी। फाइल फोटो

    शनि पथौली, दक्षिणी दिल्ली। आरके पुरम और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्रों में लंबे समय से जाम पड़े सीवरों की सफाई सुपर सकर मशीन से की जाएगी। इन इलाकों में सीवर जाम होने की गंभीर समस्या है। इसके चलते दिल्ली जल बोर्ड ने चार महीने से दोनों विधानसभाओं को मशीनें मुहैया कराई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कई कॉलोनियों में सीवर सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। सुपर सकर मशीन का ट्रायल तीन महीने पहले ही दिल्ली में शुरू किया गया था।

    दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाके और कैंप भी आरके पुरम और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्रों में आते हैं। इनमें से कई जगहों पर लंबे समय से सीवरों की सफाई नहीं हुई है। स्थिति यह है कि इनकी गाद पत्थर में तब्दील हो गई है। इसके चलते ये पूरी तरह से जाम हो गए हैं।

    आए दिन सीवर का पानी कॉलोनी या मुख्य सड़क पर भर जाता है। बारिश के मौसम में तो स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने आरके पुरम विधायक अनिल शर्मा और मालवीय नगर विधायक सतीश उपाध्याय से शिकायत की थी।

    पत्थर में तब्दील हो चुकी गाद को सुपर सकर मशीन से ही हटाया जा सकता है। इसलिए दोनों विधायकों ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से मशीन उपलब्ध कराने की मांग की थी।

    मानसून से पहले दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने और सीवर सफाई को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने अप्रैल में रिसाइकिलर मशीन का सफल ट्रायल किया था। दिल्ली सरकार चरणबद्ध तरीके से इस मशीन को राजधानी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भेज रही है।

    प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह तक होगी सफाई

    \Bसुपर सकर मशीन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो महीने तक सीवर सफाई का काम करेगी। इसके तहत क्षेत्रवार एक-एक सप्ताह तक काम किया जाएगा। फिलहाल मशीन को तुरंत उस स्थान पर भेजा जा रहा है, जहां ज्यादा समस्या है। अभी तक रिंग रोड सत्य निकेतन और मोहम्मदपुर में सफाई का काम किया जा चुका है। इसके अलावा मुनिरका, आरके पुरम, बेगमपुर, हुमायूंपुर, अर्जुन नगर, अरविंदो मार्ग, सिरी फोर्ट के पास और साउथ कैंपस में भी सफाई की जाएगी।

    पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 30 बोरिंग शुरू

    वहीं, आरके पुरम विधानसभा में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए करीब 30 नई बोरिंग की गई हैं। मोहम्मदपुर समेत कई जगहों पर चौपाल का जीर्णोद्धार किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में नई सीवर लाइन बिछाने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। बजट मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

    विधानसभा क्षेत्र में कई सालों से सीवर सफाई का काम नहीं हुआ था। इस कारण यह पूरी तरह से जाम हो गया था। इसलिए सुपर सकर मशीन की मदद से सीवर की सफाई कराई जा रही है, ताकि क्षेत्र के लोगों को बरसात के मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े।

    -अनिल शर्मा, विधायक, आरके पुरम विधानसभा