Delhi Cyber Crime: प्ले ब्वॉय बनने के चक्कर में सिक्योरिटी गार्ड खो बैठा 39 हजार
पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में प्ले ब्वॉय बनाने का झांसा देकर एक सुरक्षाकर्मी (सिक्योरिटी गार्ड) को ठग लिया। 38 वर्ष के शख्स की शिकायत पर शाहदरा जिले की साइबर सेल मामले में प्राथमिकी पहले ही दर्ज कर चुकी है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में प्ले ब्वॉय बनाने का झांसा देकर एक सुरक्षाकर्मी (सिक्योरिटी गार्ड) को ठग लिया। 38 वर्ष के शख्स की शिकायत पर शाहदरा जिले की साइबर सेल मामले में प्राथमिकी पहले ही दर्ज कर चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि पुलिस बैंक खातों व मोबाइल नंबरों की जांच पड़ताल करके ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पीड़ित आनंद विहार थाना क्षेत्र में रहता है। इलाके में ही सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है। कुछ दिनों पहले उसने फेसबुक पर उसने एक विज्ञापन देखा, जिसमें प्ले ब्वॉय बनाने की बात लिखी हुई थी।
युवती ने पंजीकरण के नाम पर मंगवा लिए रुपये
उसने विज्ञापन में दिए हुए नंबर पर कॉल की तो एक युवती ने उठाया, उसने पीड़ित से कहा कि नौकरी के लिए पंजीकरण कराना होगा। उसने पीड़ित से 39 हजार रुपये मंगवा लिए, बाद में आरोपित ने फोन बंद कर लिया।
उसने कई बार उस नंबर पर संपर्क करने के लिए कॉल किया, लेकिन फोन बंद आता रहा। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस को शिकायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।