Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: दिवाली को लेकर बढ़ाई सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त; बिना वर्दी के पुलिसकर्मी रख रहे नजर

    By AgencyEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 08:23 PM (IST)

    High Security in Delhi दिल्ली में त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस मुस्तैद हो गई है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि दिवाली को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    दिवाली पर दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में की जा रही गश्त।

    नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली में त्योहारी सीजन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गई हैं। पुलिस ने शनिवार को कहा कि दिवाली को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वर्दी और सिविल ड्रेस दोनों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को शहर में तैनात किया गया है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे मॉल और बाजारों में गश्त तेज कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिस और पिंक पुलिस टीमों द्वारा गश्त की जा रही है। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि पर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में आतंकवाद विरोधी उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिया था।

    इन जगहों पर पुलिस की नजर

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि चांदनी चौक, आजादपुर और गाजीपुर सहित प्रमुख बाजार विशेष रूप से पुलिस के रडार पर हैं क्योंकि दिल्ली से बाहर के लोग अक्सर यहां आते हैं।

    पूर्वी जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने कहा कि विशेष रूप से बाजारों, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गहन गश्त और अतिरिक्त पिकेट की तैनाती के माध्यम से पुलिस की दृश्यता बढ़ाई गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी पुलिसकर्मी हाई अलर्ट पर हैं।

    ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: बढ़ सकती हैं अभिनेत्री जैकलीन की मुश्किलें, ED ने कोर्ट में लगाए गंभीर आरोप

    पैदल की जा रही गश्त तेज

    साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी मनोज सी ने बताया कि पुलिस की अधिक से अधिक मौजूदगी के साथ बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त तेज कर दी गई है। खरीदारी के दौरान सभी आवश्यक सावधानी बरतने के लिए आगंतुकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए सरोजिनी नगर बाजार की गलियों में फ्लैग मार्च और गहन गश्त की जा रही है।

    डीसीपी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से माचन, मोर्चा की जांच की गई। पुलिस कर्मचारियों द्वारा सभी निवारक उपाय किए जा रहे हैं ताकि त्योहार को अच्छे से मनाया जा सके।

    ये भी पढ़ें- Delhi: सागर धनखड़ हत्याकांड में रेसलर सुशील कुमार समेत 18 लोगों पर हत्या सहित अन्य मामलों में आरोप तय

    उत्तर पश्चिमी जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके की टीमों ने आजादपुर मंडी सहित बाजारों में आने वाले वाहनों की जांच के लिए अभियान तेज कर दिया है। कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के प्रतिनिधियों को भी किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के मामले में पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा गया है। इस बीच, पुलिस सीमावर्ती इलाकों में आवाजाही पर भी नजर रखे हुए है।