Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार का व्यापारियों के हित में बड़ा फैसला, सालों से सील की गई संपत्तियां खुलने की उम्मीद

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:17 PM (IST)

    दिल्ली में भाजपा सरकार व्यापारियों के हित में फैसले ले रही है। 2018 से सील संपत्तियों को राहत देने की तैयारी है जिससे व्यापारियों और निवासियों को फायदा होगा। मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश पर सीलिंग हुई थी लेकिन अब सरकार समाधान निकालने का प्रयास कर रही है। अवैध निर्माण के कारण बुक संपत्तियों को भी राहत मिल सकती है जिससे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

    Hero Image
    दिल्ली में भाजपा सरकार व्यापारियों के हित में फैसले ले रही है। फाइल फोटो

    निहाल सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली सरकार व्यापारियों के हित में लगातार फैसले ले रही है। पहले होटल और रेस्टोरेंट के लाइसेंस में पुलिस की भूमिका खत्म करने और फिर फैक्ट्री लाइसेंस को सुविधाजनक बनाने के बाद, अब 2018 से मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश पर सील हुई संपत्तियों को राहत देने की तैयारी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें संपत्तियों को डी-सील (सील खोलना) किया जाएगा। जल्द ही निगम, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार इस पर फैसला ले सकती है। इसके अलावा, अवैध निर्माण के कारण कई सालों से बुक पड़ी संपत्तियों को भी राहत दी जा सकती है।

    इससे न सिर्फ दिल्ली के व्यापारियों को राहत मिलेगी, बल्कि रिहायशी संपत्तियों में बुकिंग के कारण बिजली-पानी के मीटर न लगने और अन्य समस्याओं का भी समाधान होगा।

    दरअसल, दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश पर वर्ष 2017-18 में बड़ी संख्या में दुकानें सील की गई थीं। इसमें संपत्तियों के दुरुपयोग, कन्वर्जन और पार्किंग शुल्क न चुकाने और संपत्ति पर अवैध निर्माण को लेकर सीलिंग की गई थी।

    इसके बाद इन मार्केट्स की सील खुलवाने के लिए काफी प्रयास किए गए। अमर कॉलोनी से लेकर मेहर चंद मार्केट तक, जुर्माना भरने के बाद दुकानों की सील खुल गई है, लेकिन पांच हजार से ज्यादा दुकानें अभी भी सील हैं।

    सूत्रों के अनुसार, बंद दुकानों की सील खुलवाने के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के स्तर पर कई बार चर्चा हो चुकी है। लेकिन सरकार कोई ऐसा रास्ता निकालना चाहती है जिससे सुप्रीम कोर्ट और मॉनिटरिंग कमेटी के आदेशों की अवहेलना न हो।

    इसी तरह, अवैध निर्माण के लिए बुक की गई संपत्तियों में भी राहत दी जा सकती है। ताकि लोगों को इन संपत्तियों में आवासीय सुविधाएं और बिजली-पानी के मीटर जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए आम माफी योजना लाने पर विचार चल रहा है।

    सूत्रों ने बताया कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली के सांसदों के साथ हुई बैठक में भी इस मामले पर चर्चा हुई थी। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि राहत देने का तरीका क्या होगा।

    दुकानों और संपत्तियों की सीलिंग की स्थिति

    निकाय कुल सील की गई संपत्तियां अवैध निर्माण के कारण सील की गई संपत्तियां दुरुपयोग के कारण सील की गई संपत्तियां कुल सील हटाई गई
    एमसीडी (उत्तर) 3204 673 2541 1851
    एमसीडी (दक्षिण) 3241 1860 1381 950
    एमसीडी (पूर्व) 2472 1805 667 871
    एनडीएमसी 376 191 185 177
    डीडीए 242 0 242 0
    कुल 9535 4529 5016 3849