Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Schools Reopen: दिल्ली में गर्मी की छुट्टियां हुई खत्म, आज से खुले सभी स्कूल

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:36 AM (IST)

    दिल्ली में सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 1 जुलाई से फिर खुल गए हैं। स्कूलों में छात्रों को स्वागत के साथ प्रवेश दिया गया है परिसरों को साफ और आकर्षक बनाया गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षाएं फिर से शुरू होंगी और पहले दिन छात्रों का स्वागत उत्सव मनाया जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली में अभिभावकों के साथ स्कूल जाते बच्चे। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद मंगलवार को सभी स्कूल फिर से खुल गए हैं।

    सभी स्कूलों ने स्वागत के साथ छात्रों को विद्यालय परिसर में प्रवेश दिया है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने अपने परिसरों की साफ-सफाई कराते हुए, विद्यालय को सुंदर व आकर्षक बनाया है।

    स्कूलों में मंगलवार से अब शैक्षणिक सत्र 2025-266 की नियमित कक्षाएं दोबारा से शुरू होंगी। स्कूल प्रधानाचार्यों के मुताबिक सोमवार को स्कूल में कर्मचारियों को बुलाकर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और कक्षा कक्षों की तैयारी कराई गई है।

    मंगलवार को बच्चों का स्कूलों में छुट्टियों के बाद का पहला दिन स्वागत उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं का रोली चंदन से तिलक कर स्वागत किया जाएगा। कुछ स्कूलों में छोटी बच्चों की कक्षाओं को फूल, रंगोली और गुब्बारों से सजाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में कितने दिनों की थी छुट्टियां?

    इस वर्ष राजधानी में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू हुई थीं, जो कि 30 जून तक चलीं। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने बताया कि स्कूलों में फिर से बच्चों की वापसी के साथ ही उनकी पुनरावृत्ति कक्षाएं, परियोजना कार्य और सह-शैक्षणिक गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी।