Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: 11 साल बाद GSTA चुनावों की घोषणा, 29 नवंबर को होगा मतदान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:34 PM (IST)

    दिल्ली में सरकारी स्कूल शिक्षक संघ (जीएसटीए) के चुनाव का एलान हो गया है। सदस्यता अभियान 17 सितंबर से शुरू होगा और परिणाम 29 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 2014 के बाद पहली बार GSTA के चुनाव हो रहे हैं क्योंकि सरकार ने कार्यकाल बढ़ा दिया था। ऑनलाइन आम सभा में चुनाव का फैसला हुआ। अधिसूचना में त्रुटि है जिसे सुधारा जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली में सरकारी स्कूल शिक्षक संघ (जीएसटीए) के चुनाव का एलान हो गया है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूल शिक्षक संघ (जीएसटीए) के चुनावों की घोषणा कर दी है। सदस्यता अभियान 17 सितंबर से शुरू होगा और मतदान व परिणाम 29 नवंबर को घोषित किए जाएँगे।

    जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव ने बताया कि जीएसटीए के पिछले चुनाव 2014 में हुए थे और अगला चुनाव तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद 2017 में होना था। उन्होंने बताया कि आप सरकार ने चुनाव स्थगित कर दिए और कार्यकाल पाँच साल के लिए बढ़ा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजतन, 11 साल तक चुनाव नहीं हुए। उन्होंने बताया कि 2024 में उन्होंने ऑनलाइन आम सभा (जीबीएम) आयोजित की, जिसमें 8,223 से ज़्यादा शिक्षकों ने भाग लिया। उस बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार अब चुनाव अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    उन्होंने बताया कि अधिसूचना में अभी भी एक त्रुटि है। जीबीएम में पारित प्रस्ताव के अनुसार, ज़िलों के विस्तार के लिए केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में 15 पद निर्धारित किए गए थे। जिला सचिवों की संख्या में वृद्धि तो की गई, लेकिन केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में पदों की संख्या में आनुपातिक वृद्धि नहीं की गई।

    उन्होंने बताया कि इस त्रुटि को सुधारने के लिए जल्द ही शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा जाएगा। महासचिव ने बताया कि जीएसटीए ने सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कर चुनाव अधिकारी को सौंप दी हैं।