Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '22 जनवरी को दिल्ली के स्कूल में हो अवकाश', स्कूल प्रबंधन कमेटी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की मांग

    By Shipra Suman Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 05:26 PM (IST)

    अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को यूपी में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसको लेकर जीटीबी नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय के स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से यह मांग की गई है कि भगवान श्रीराम के अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के दिन दिल्ली के शिक्षकों छात्रों को अवकाश घोषित किया जाए।

    Hero Image
    स्कूल प्रबंधन कमेटी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की मांग।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के विभिन्न राज्यों में स्कूल-कालेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन राजधानी में ऐसा नहीं है, इसलिए कई स्कूल इसे लेकर अपनी मांग रख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में जीटीबी नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय के स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से यह मांग की गई है कि भगवान श्रीराम के अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के दिन दिल्ली के शिक्षकों, छात्रों को अवकाश घोषित किया जाए ताकि वह भी इस पावन दिन को अपने घर, मंदिर व प्रांगण में भव्यता से मना सकें।

    ये भी पढ़ें- 'जेल जाएंगे केजरीवाल', ED के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं होने पर बोले BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया

    छात्रों और अभिभावकों को मिले अवसर

    प्रबंधन समिति के सदस्य और स्थानीय आरडब्ल्यूए के महासचिव डीके तनेजा ने बताया कि दिल्ली के सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावकों को भी इस अवसर को मनाने का अवसर मिलना चाहिए। इस दिन सभी अयोध्या धाम के आयोजन को अपने घर पर बैठकर लाइव देख सकेंगे और इस पावन दिन को परिवार के साथ इस भव्य आयोजन के साक्षी बन सकें।

    ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: हवा में सुधार के बाद दिल्ली-NCR में हटे GRAP-3 के प्रतिबंध, इन वाहनों के चलने पर पांबदी हटी