दिल्ली में आज फिर स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप
नई दिल्ली के द्वारका स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी भरे ई-मेल के मिलने के बाद स्कूल को तत्काल खाली करा लिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

पीटीआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार) को फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, धमकी के ई-मेल से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बताया गया कि द्वारका स्थित स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया है। उधर, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को सुबह 7.05 बजे धमकी के संबंध में सूचना मिली। पुलिस दल, बम निरोधक दस्ते और दमकल की गाड़ियां द्वारका के सेक्टर-7 स्थित स्कूल के अंदर तलाशी ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi CM Rekha Gupta पर हमला मामले में नया एंगल आया सामने, पुलिस ने गुजरात से आरोपी के एक दोस्त को पकड़ा
वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि इमारत को खाली करा लिया गया है और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।