Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे सत्यपाल मलिक व चंद्रशेखर, चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भी पहलवानों से की मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 15 May 2023 03:42 PM (IST)

    Wrestlers Protest पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 23 दिनों से लगातार जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण से पहलवान इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे सत्यपाल मलिक, चंद्रशेखर और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के धरने का 23 वीं दिन है। पहलवानों कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 23 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण से पहलवान इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंतर-मंतर पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री

    जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह, भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर का भी साथ मिल गया है। सोमवार को सत्यपाल मलिक, चंद्रशेखर और भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ नजर आए। 

    WFI चीफ पर कार्रवाई तक जारी रहेगा धरना

    इससे पहले रविवार को धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होगी, वह किसी भी कीमत पर धरना खत्म नहीं करेंगे। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण जंतर मंतर पर सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। हरियाणा, दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि भी धरने पर पहुंचे।

    कई छात्र संगठन के सदस्य भी जंतर-मंतर पहुंचे

    इसके अलावा एसएफआई सहित कई छात्र संगठन केे सदस्य भी पहुंचे। उन्होंने हर तरह से खिलाड़ियों का समर्थन करने की बात कही। 14 मई को धरने पर पहुंचे पंजाब के किसानों ने मंच से कहा कि सरकार बृजभूषण को बचा रही है, जबकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अभी तक सिर्फ खाप के कुछ लोग ही धरने पर आ रहे हैं। यदि बृजभूषण के खिलाफ जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो भारी संख्या में खाप के लोग जंतर मंतर पहुंचेंगे।