Delhi: 16 जुलाई के बाद शुरू हो सकता है सरिता विहार फ्लाईओवर मरम्मत का कार्य, फाइल में कमी के कारण हुई देरी
दिल्ली को फरीदाबाद से जोड़ने वाले सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य 16 जुलाई के बाद शुरु होने की संभावना है। इसका कारण बताते हुए अधिकारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से संबंधित फाइल पीडब्ल्यूडी मंत्री के पास भेजी गई लेकिन कुछ कमियों के चलते फाइल वापस आ गई थी।

दक्षिणी दिल्ली, शिवांगी चंद्रवंशी। दिल्ली को फरीदाबाद से जोड़ने वाले सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य 16 जुलाई के बाद शुरु होने की संभावना है। इसका कारण बताते हुए अधिकारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से संबंधित फाइल पीडब्ल्यूडी मंत्री के पास भेजी गई, लेकिन कुछ कमियों के चलते फाइल वापस आ गई थी। जिसे पीडब्ल्यूडी द्वारा ठीक करके दोबारा भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि हमें उम्मीद है कि कुछ दिनों में फाइल क्लीयर हो जाएगी। इसके अलावा कावड़ यात्रियों को रास्ता देने की वजह से भी अभी कार्य में थोड़ी ढिलाई आ रही है। बता दें कि इस फ्लाईओवर पर ज्वाइंट एक्सपेंशन के साथ 28 मेटल प्लेट को बदलने का काम किया जाना है। इसके लिए कुछ दिनों पूर्व पीडब्ल्यूडी द्वारा सरिता विहार से कालिंदी कुंज जाने वाले मार्ग पर यू-टर्न का एक ओर का डिवाइडर तोड़ा गया था ताकि भारी वाहनों का आवागमन हो सकें।
कावड़ यात्रियों को देना पड़ता है रास्ता
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर के मरम्मत के कार्य में हो रही देरी की एक वजह यह भी है कि कावड़ यात्रियों को भी हमें जाने की जगह देनी है। फ्लाईओवर के आधे हिस्से को मरम्मत कार्य के चलते बंद करना पड़ता है। इस मार्ग पर 16 जुलाई तक कावड़ यात्रा निकलेगी।
ऐसे में जाम बढ़ने की वजह से लोगों की परेशानी न बढ़े इसीलिए मरम्मत कार्य नहीं शुरू किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि 16 जुलाई से पूर्व हमारे पास मंत्रालय से अनुमति आ जाती है तो हम काम शुरू कर देंगे। हालांकि आदेश नहीं मिलने पर हम इंतजार करेंगे।
फ्लाईओवर के बंद होने से यह क्षेत्र होंगे प्रभावित
अधिकारी ने बताया कि सरिता विहार फ्लाईओवर के बंद होने से मथुरा रोड पर यातायात बढ़ सकता है। नोएडा कालिंदी कुंज, सरिता विहार, बदरपुर और फरीदाबाद की ओर जाने वाले यातायात मथुरा रोड पर डायवर्ट होगा। वहीं अपोलो अस्पताल की वजह से भी यह फ्लाईओवर काफी व्यस्त रहता है।
ऐसे में मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस या इमरजेंसी वाहनों की भी परेशानी बढ़ सकती है। बता दें कि फिलहाल मरम्मत कार्य टल जाने से बदरपुर, जैतपुर, कालिंदी कुंज और न्यू फ्रेंड्स कालोनी के निवासियों को राहत मिलेगी।
रिपोर्ट इनपुट- शिवांगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।