Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली का ये रेलवे स्टेशन हो गया चकाचक, यात्रियों को अब मिलेंगी बेहतर सुविधा

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:45 PM (IST)

    Delhi Sarai Rohilla Railway Station दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है जिसमें लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत आई है। उत्तर रेलवे ने आठ दिनों में यह काम पूरा किया। स्टेशन पर नई लूप लाइनें जोड़ी गई हैं और डिजिटल इंटरलाकिंग सिस्टम लगाया गया है। इससे सुरक्षा और संचालन बेहतर होगा जिससे 30200 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा।

    Hero Image
    Delhi Sarai Rohilla Railway Station: दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन आधुनिकता का नया प्रतीक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।Delhi Sarai Rohilla Railway Station: दिल्ली के व्यस्त और प्रमुख स्टेशनों में शामिल दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से नए और उन्नत रूप में यात्रियों का स्वागत कर रहा है। उत्तर रेलवे ने इस स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम आठ दिनों में लगभग लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्टेशन से हर दिन लगभग 104 ट्रेनें गुजरती हैं। जिनमें जयपुर डबल डेकर, जम्मू दुरंतो, यशवंतपुर दुरंतो, चेतक एक्सप्रेस, अजमेर जनशताब्दी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। यहां से रोजाना 30,200 से अधिक यात्री रोजाना यात्रा करते हैं।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार उत्तर रेलवे ने स्टेशन की यार्ड रीमाडलिंग यानी रेल पटरियों की फिर से योजना बनाकर उसे ज्यादा कार्यक्षम बनाया है। इसके अलावा स्टेशन पर एक नई लूप लाइन और दो अतिरिक्त स्टेबलिंग लाइनें जोड़ी गई हैं। इससे न केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी बल्कि शंटिंग आपरेशन यानी ट्रेनों को इधर-उधर ले जाने की प्रक्रिया भी आसान होगी।

    पुरानी इंटरलाकिंग प्रणाली को हटाकर अब डिजिटल इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम लगाया गया है। जिससे सुरक्षा और संचालन दोनों बेहतर होंगे। यहां पर चार टर्नआउट और नौ ट्रैप इंस्टाल किए गए हैं।

    जिससे ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने में सुविधा होगी। सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने के बाद से यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा।