Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: साक्षी की हत्या से ठीक पहले का VIDEO आया सामने, नाबालिग लड़की का इंतजार करता दिखा साहिल

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 30 May 2023 03:53 PM (IST)

    Sakshi Murder सोशल मीडिया पर साक्षी की हत्या से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपित साहिल वारदात से पहले एक दोस्त से बात कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार वह साक्षी का इंतजार कर रहा था।

    Hero Image
    हत्या करने से पहले साक्षा का इंतजार करता नजर आया साहिल VIDEO

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी की बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या के आरोपित साहिल खान को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। साहिल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सोमवार को गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू से हमला कर साहिल ने की हत्या

    साहिल खान ने रविवार की रात को शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी के पेट में चाकू से कई वार किए थे। यही नहीं उसने चाकू से हमला करने के बाद साक्षी के सिर पर पत्थर भी मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर साक्षी की हत्या से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपित साहिल वारदात से पहले एक दोस्त से बात कर रहा है।

    साक्षी का इंतजार करता नजर आया आरोपित

    वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि साहिल अपने दोस्त आकाश से ठीक उसी जगह पर बात कर रहा था, जहां पर बाद में उसने साक्षी की हत्या की थी। साहिल का दोस्त उससे कुछ देर बात करता है और उसके बाद वहां से चला जाता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि साहिल वहां पर साक्षी का इंतजार कर रहा था।

    बता दें कि साक्षी पर साहिल ने उस वक्त हमला किया, जब वह अपनी दोस्त के साथ एक बर्थडे पार्टी में जा रही थी। साहिल ने नाबालिग के पेट में ताबड़तोड़ कई वार किए। इसके बाद एक पत्थर उठाया और उसके सिर पर मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक साक्षी की मौत हो चुकी थी।