Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवीण के नाम का टैटू...झबरू से अफेयर, इन छह किरदारों से पूछताछ पर सामने आएगी साक्षी हत्याकांड की सच्चाई

    साक्षी हत्याकांड के आरोपित साहिल से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस छह अन्य किरदारों से भी पूछताछ करेगी। इन लोगों से पूछताछ के बाद साक्षी हत्याकांड की सच्चाई से पर्दा उठेगा। साहिल इस समय दो दिनों की पुलिस कस्टडी में है।

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 30 May 2023 07:54 PM (IST)
    Hero Image
    साक्षी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस छह अन्य लोगों से करेगी पूछताछ

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। शाहबाद डेयरी इलाके की रहने वाली 16 वर्षीय साक्षी हत्याकांड में पुलिस को छह किरदारों के बारे में पता चला है, जिनके इर्द-गिर्द पुलिस की तफ्तीश चल रही है। अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि साहिल खान ने इतनी बेरहमी से सड़क पर कई लोगों की मौजूदगी के बावजूद साक्षी पर हैवान बन कर वार क्यों किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन की पुलिस रिमांड पर साहिल

    उस पर साक्षी की मौके पर ही हत्या कर देने का इतना भूत सवार क्याें था? इन छह किरदारों से गहन पूछताछ के बाद ही साक्षी हत्याकांड की सच्चाई से पर्दा उठ पाएगा। पुलिस ने आरोपित साहिल खान को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है। इससे पूछताछ के बाद पुलिस अन्य किरदारों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। रिमांड के ग्राउंड के बारे में पुलिस ने बताया कि साहिल ने वारदात के बाद रिठाला में चाकू फेंकने की बात कही है।

    प्रवीण के नाम का साक्षी ने गुदवाया था टैटू

    उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद करना है। पूछताछ के आधार पर वारदात की कड़ियां जोड़ना है। किरदार नंबर एक साहिल खान है, जो साक्षी का दोस्त बताया जा रहा है। उसी ने साक्षी को मौत के घाट उतारा। किरदार नंबर दो प्रवीण है, जिसे साक्षी का एक्स ब्यॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। साक्षी ने अपने हाथ में उसके नाम का टैटू भी गुदवाया हुआ था।

    प्रवीण के यूपी के जौनपुर में होने का पता चला है। पुलिस ने उससे संपर्क कर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। किरदार नंबर तीन नीतू, जो साक्षी की दोस्त है। पिछले दस दिन से साक्षी, नीतू के साथ ही शाहबाद डेरी में उसके घर पर रह रही थी। नीतू का पति इन दिनों तिहाड जेल में किसी मामले में बंद है। पुलिस को शक है कि साक्षी और साहिल की दोस्ती और नाराजगी के बारे में नीतू को सब कुछ पता है। इसलिए पुलिस नीतू से गहन पूछताछ करेगी।

    हत्या से पहले आरती से मिली थी साक्षी

    किरदार नंबर चार आरती है। वह भी साक्षी की दोस्त है। आरती वह लड़की है, जिससे साक्षी मौत से कुछ देर पहले मिली थी। हत्या से कुछ देर पहले इलाके के साप्ताहिक बाजार में साक्षी की आरती से मुलाकात हुई थी। वह आरती से मिलकर लौट रही थी, उसी वक्त साहिल खान उसे मिल गया और उसने साक्षी को मौत के घाट उतार दिया। आरती ने पुलिस व मीडिया को दिए बयान में आरोप लगाया है कि साक्षी ने उसे बताया था साहिल उसका पीछा करता है। वह उससे परेशान थी।

    साहिल के दोस्त आकाश से भी होगी पूछताछ

    किरदार नंबर पांच आकाश है जो साहिल का दोस्त है। साक्षी की हत्या से कुछ देर पहले आकाश शाहबाद डेयरी इलाके में मौका-ए-वारदात पर साहिल के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। उस वक्त साहिल, साक्षी का वहां आने का इंतजार कर रहा था। साहिल व आकाश दोनों सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में मौके पर बात करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आकाश से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आकाश को पता था कि साहिल, साक्षी की हत्या करना चाहता है, इसलिए वह वहां आया है। क्या साक्षी के कत्ल में आकाश का भी कोई रोल है।  पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी।

    झबरू से अफेयर की बात

    किरदार नंबर छह झबरू है जो साक्षी का दोस्त है। वह शाहबाद डेयरी के जेजे कालोनी का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों की मानें तो साक्षी की इन दिनों झबरू से दोस्ती थी। झबरू से उसका अफेयर चल रहा था। वह दबंग किस्म का है। उस ने साहिल को साक्षी से दूर होने को कहा था। साहिल को लग रहा था कि झबरू उसे मार देगा। वह सोचने लगा था कि झबरू के कारण साक्षी उससे दूर चली गई।

    तभी उसने साक्षी की हत्या कर देने की ठान ली थी। साहिल ने पूछताछ में बताया कि झबरू ने उसे कुछ समय पहले धमकी दी थी कि अगर उसने साक्षी का पीछा नहीं छोड़ा तो वह उसे मार डालेगा। साहिल का कहना है कि झबरू, साक्षी की वजह से उसे मारता इससे पहले उसी ने साक्षी को मार दिया। पुलिस साहिल के इन बयानों की तस्दीक के लिए झबरू से भी पूछताछ कर रही है।

    पुलिस साक्षी, नीतू और साहिल आदि सभी किरदारों के इंस्टाग्राम एकाउंट की भी तफ्तीश कर रही है। साहिल के कुछ पोस्ट से पता चला है कि उसकी काफी लड़कियों से दोस्ती थी और वह अक्सर लड़की को चिढ़ाने के लिए अपनी इन महिला दोस्तों की मदद से अपने प्रोफाइल पर कमेंट करवाता था।