Move to Jagran APP

Delhi Sakshi Murder Case: साहिल ने चाकू से क्यों गोद डाला था साक्षी का बदन, एक्सपर्ट ने बताई वजह

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड मनोवैज्ञानिकों ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि साहिल साक्षी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार इसलिए किए क्योंकि वह पीड़िता के फैसले स्वीकार नहीं पा रहा था।

By AgencyEdited By: Nitin YadavPublished: Sun, 04 Jun 2023 04:11 PM (IST)Updated: Sun, 04 Jun 2023 04:11 PM (IST)
Delhi Sakshi Murder Case: साहिल ने चाकू से क्यों गोद डाला था साक्षी का बदन।

नई दिल्ली पीटीआई। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड मनोवैज्ञानिकों ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि साहिल द्वारा साक्षी पर बार-बार चाकू से हमला करने एक बड़ा संकेत है, क्योंकि आरोपित साक्षी के फैसले को स्वीकार नहीं पा रहा था।

loksabha election banner

एक के अधिक बार चाकू से हमला करना है घातक: एक्सपर्ट

दिल्ली के एक फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक मोहित बुट्टा ने कहा कि पीड़िता को चाकू घोंपने और स्लैब से कुचलने का कृत्य "हमलावर के विनाशकारी इरादों को दिखाता है कि वह उसके साक्षी को पूरी तरह मिटा देना चाहता था। पीड़ित पर आरोपित द्वारा एक से अधिक बार चाकू से हमला करना आमतौर पर उसके अंदर के गुस्से को दिखाता है।

क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट वंदना वी प्रकाश ने कहा, "हमले की वीभत्सता हमलावर की हीन भावना और कम आत्मसम्मान की हद को दर्शाती है। यह अपराधी के गुस्से, नफरत और गुस्से को खत्म होने तक वार करने की उसकी मनोदशा को दर्शाता है।"

इंद्रनील भवाल के अनुसार, वर्तमान में राजस्थान में एक POCSO परियोजना में शामिल एक फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक ने कहा कि गुस्से और बदले की इस भावना में यह भी संकेत मिलता है कि पीड़ित और अपराधी के बीच एक व्यक्तिगत संबंध था।

उन्होंने कहा, "हत्या से ठीक पहले हाल ही में उनके रिश्ते में कुछ हुआ था जिसने एक ट्रिगर के रूप में काम किया और उसे अपराध करने के लिए उकसाया।"

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली में सलाहकार नैदानिक मनोवैज्ञानिक अर्चना शर्मा के अनुसार, रिश्ते से संबंधित मानव वधों में बार-बार चाकू घोंपने की घटनाएं अधिक होती हैं। "पीड़ित और हमलावर के बीच ईर्ष्या या अशांत भावनात्मक संबंध कारक हो सकते हैं।"

साहिल के अहंकार को पहुंची थी ठेस?

यह पूछे जाने पर कि साहिल में इस हताशा, घृणा और ईर्ष्या का क्या कारण हो सकता है, प्रकाश ने कहा कि संभावना है कि साक्षी की अस्वीकृति से उनके अहंकार को ठेस पहुंची हो।

हत्या के बाद पार्क में बैठा था साहिल: पुलिस

पुलिस ने पहले कहा था कि साहिल 28 मई की दोपहर को नशे में चुर था और शाम को साक्षी से भिड़ गया जो अपने दोस्त के बच्चे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी। साक्षी को मारने के बाद साहिल पास के एक पार्क में गया और वहां कुछ देर बैठा रहा। पुलिस के मुताबिक,साक्षी और साहिल जून 2021 से एक-दूसरे के संपर्क में थे, लेकिन साक्षी ने पिछले तीन-चार महीने से दूरियां बढ़ा ली थीं।

साहिल पहले से बना रहा था साक्षी पर हमले की योजना

पुलिस के अनुसार, साहिल  कुछ वक्त से साक्षी पर हमला करने की योजना बना रहा था, क्योंकि साक्षी की अपने दोस्त प्रवीण से नजदीकियां बढ़ गई थीं। साक्षी साहिल से दोस्ती करने से पहले तीन-चार साल तक प्रवीण के संपर्क में थी। वहीं, साहिल ने पुलिस को बताया कि साक्षी प्रवीण के साथ फिर से दोस्ती करना चाहती थी, क्योंकि उसके पास बाइक थी।

साक्षी ने दी थी खुद से दूर रहने की चेतावनी

वहीं, 27 मई को साक्षी ने साहिल को उससे दूर रहने की चेतावनी दी थी। उस वक्त वह अपनी दोस्त भावना और अपने बॉयफ्रेंड झबरू के साथ थी। पुलिस ने बताया कि झबरू ने भी साक्षी के पास आने पर साहिल को पीटने की धमकी दी थी। इससे आठ दिन पहले युवती का साहिल से संबंध टूट गया था।

शाहबाद डेरी क्षेत्र में 16 वर्षीय साक्षी पर चाकू से दर्जनों वार के बाद पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। उसके शरीर पर चोट के 34 निशान थे और खोपड़ी टूटी हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.