Sakshi Murder Case: 66 सेकेंड में 34 बार वार.. लंबी प्लानिंग से किया कत्ल? साहिल 15 दिन पहले ही ले आया था चाकू
साक्षी मर्डर केस में पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल 15 दिन पहले ही चाकू ले आया था जिससे उसने साक्षी पर 66 ...और पढ़ें

नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली को दहला देने वाले साक्षी मर्डर केस में पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल 15 दिन पहले ही चाकू ले आया था, जिससे उसने साक्षी पर 66 सेकेंड में 20 बार गोदा। पुलिस ने अभी चाकू रिकवर नहीं किया है।
पुलिस की जांच भटकाने की कोशिश कर रहा साहिल
मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि साहिल लगातारअपने स्टेटमेंट बदल रहा है, जिससे पुलिस को केस को सॉल्व करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि साहिल ने 15 दिन पहले चाकू कहां से लाया था।
किस वजह से साक्षी को उतारा मौत के घाट?
पुलिस ने बताया कि साहिल को साक्षी नजरअंदाज कर रही थी, वह उससे बातें नहीं कर रही थी। इस बात से गुस्से में आकर साहिल ने यह कदम उठाया। साथ ही पुलिस ने बताया कि साहिल ने यह भी कहा कि उसने साक्षी को इसलिए मारा, क्योंकि उसे शक था कि साक्षी अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के संपर्क में आ गई है। आखिर किस वजह से साहिल ने साक्षी की हत्या की, इस बारे में जांच जारी है।
फांसी की सजा की मांग
साक्षी के पिता ने आरोपी साहिल की फांसी की मांग की है। वहीं, साक्षी की मां ने कहा, ''मेरी मेरी बेटी को कई बार चाकू मारा गया, उसके सिर के टुकड़े भी किए गए। हम आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग करते हैं।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।