Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Sakshi Murder Case में नया खुलासा, दो साल पहले साहिल की वजह से परिवार को छोड़ना पड़ा था घर

    लोगों को झकझौर देने वाले साक्षी हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जैन कॉलोनी के लोगों ने बताया कि दो साल पहले लड़ाई झगड़े की वजह से साहिल के परिवार को घर छोड़कर भागना पड़ा था। (फाइल फोटो)

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 30 May 2023 10:17 AM (IST)
    Hero Image
    दो साल पहले साहिल की वजह से परिवार को छोड़ना पड़ा था घर।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार देर शाम एक सिरफिरे युवक ने एक किशोर की चाकू से दर्जनों वार कर हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अब जानकारी आ रही है कि आरोपित का परिवार शाहबाद डेरी इलाके में रहने से पहले जैन कॉलोनी में रहता था, जहां साहिल की लड़ाई झगड़े करता था। इस वजह से उसको दो साल पहले परिवार समेत यहां से भाग दिया।

    जैन कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि साहिल का परिवार पहले यही रहता था। तब भी साहिल शाहबाद डेरी इलाके में लड़ाई झगड़े करता रहता था।

    इसी वजह से उसको परिवार सहित इस इलाके से भाग दिया था। इसके बाद उसका परिवार शाहबाद डेरी इलाके में रहने लगा। वहीं, लोगों का कहना है कि शाहबाद डेरी में लोग उसे सनी के नाम से भी जानते थे।

    मां-बाप व तीन बहनों के साथ रहता है साहिल

    मकान मालिक रामफूल ने बताया कि साहिल माता-पिता व तीन बहनों के साथ प्रह्ललादपुर की जैन कालोनी में उनके मकान के भूतल पर रहता है। रामफूल पहली मंजिल पर रहते हैं।

    उन्होंने बताया कि साहिल के पिता मोहम्मद सरफराज वेल्डिंग का काम करते हैं और उनकी माता दुकान चलाती है। उसकी दो बहनें पढ़ रही है व एक बहन काम करती है।

    नहीं पसंद थी पाकिस्तान की बुराई

    लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी बात सुनना साहिल को पसंद नहीं था। क्रिकेट मैच में भारत के हाथों पाकिस्तान को शिकस्त मिलने पर साहिल का चेहरा उतर जाता था। ऐसे में अगर लोग पाकिस्तान की बुराई और भारत की बड़ाई करते थे, तो उसे नागवार गुजरता था।

    बुलंदशहर के पुलिस ने किया गिरफ्तार

    सोमवार को साक्षी हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपित को यूपी के बुलंदशहर स्थित अटेरना गांव से गिरफ्तार कर लिया।

    वहीं, उसे साक्षी की हत्या का उसको कोई दुख नहीं है। उसके चेहरे पर न कोई शिकन है और न कोई पछतावा। आज आरोपित को कोर्ट के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है।