Delhi: लालू यादव से जुड़े IRCTC घोटाले में सुनवाई पूरी हुई, अगली सुनवाई 25 अगस्त को
रेलवे होटलों के टेंडर से जुड़े आईआरसीटीसी घोटाले का मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने मामले को 25 अगस्त को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। अदालत सीबीआई की ओर से दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है। सीबीआई ने आरोप पत्र में लालू यादव तेजस्वी यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रेलवे होटलों के टेंडर से जुड़े आईआरसीटीसी घोटाले का मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने मामले को 25 अगस्त को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। अदालत सीबीआई की ओर से दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है।
सीबीआई ने आरोप पत्र में लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। वर्ष 2004 से 2009 के बीच लालू भारत के रेल मंत्री रहे उस समय रेलवे बोर्ड ने विभाग के सभी होटलों और ट्रेनों में केटरिंग सेवा आईआरसीटीसी को सौंप दिया था। इसी दौरान झारखंड के रांची और उड़ीसा के पुरी में स्थित होटलों के टेंडर में गड़बड़ी की बात सामने आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।