बंद घरों को निशाना बनाकर दिनदहाड़े चोरी करता था बदमाश, लूटी गई रकम को ऐसे लगाता था ठिकाना; पुलिस भी चकराई
दिल्ली पुलिस ने सराय रोहिल्ला इलाके में दिन में बंद घरों को निशाना बनाने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की नकदी से खरीदे गए सोने के गहने 1.05 लाख रुपये और अपराध में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से चोरी के तीन मामले सुलझाने का दावा किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस की टीम ने दिन के समय बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
उसके कब्जे से चोरी की गई नकदी से खरीदे गए सोने के गहने, 1.05 लाख रुपये नकद और अपराध करने के लिए इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद की गई है।
आरोपित की पहचान प्रताप नगर के मोनू उर्फ रायतल उर्फ धर्मेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से सराय रोहिल्ला थाने में दर्ज दिनदहाड़े चोरी के तीन मामले सुलझाने का दावा किया है।
28 अप्रैल को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हत्थे चढ़ा बदमाश
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 28 अप्रैल को शास्त्री नगर के हरिओम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पत्नी के साथ घर का ताला लगाकर करोल बाग बाजार गए थे।
वापस आए, तो घर का ताला टूटा हुआ था और नकद 11 हजार रुपये और कुछ सोने के गहने चोरी थे। जांच में पता चला कि हाल के दिनों में, दिनदहाड़े चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं।
100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब मिला मोनू
जांच के दौरान, आसपास के इलाकों में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं, जिसमें आरोपित की पहचान मोनू के रूप में हुई।
उसके आवास और संभावित ठिकानों पर कई छापे मारे गए लेकिन वह फरार मिला। मुखबिरों से जानकारी मिली कि वह अंधा मुगल इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा है, लेकिन वह वहां से भी फरार पाया गया।
इसके बाद एक मई को उसे अंधा मुगल इलाके में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया। उसके घर से 1.05 लाख रुपये नकद, दो सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया और एक स्कूटी बरामद की गई।
नशे का आदी है आरोपी
पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है और 2014 से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
वह दिनदहाड़े बंद घरों को निशाना बनाता था और लोहे की राड से घर का ताला तोड़कर घर से कीमती सामान, जेवरात, नकदी आदि चुराकर फरार हो जाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।