Delhi Road Rage: Amazon के सीनियर मैनेजर हत्याकांड के मुख्य आरोपित 'माया' ने किया सरेंडर, तीन बदमाश अब भी फरार
दिल्ली के भजनपुरा में मंगलवार देर रात हुए रोड रेज के बाद Amazon के सीनियर मैनेजर हरप्रीत की हत्या मामले में मुख्य आरोपित माया समेत अब तक दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। माया ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। हालांकि मामले के तीन आरोपित अब भी पुलिस के शिकंजे से दूर हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रोड रेज में Amazon के सीनियर मैनेजर हरप्रीत की हत्या कर दी गई। मंगलवार देर रात हुए इस मामले में अब तक मुख्य आरोपित समीर उर्फ माया समेत दो आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। दरअसल माया ने कल रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था।
रोड रेज की इस घटना के सामने आने के बाद घोंडा के माया गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।