तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने ली दो युवकों की जान, आउटर रिंग रोड पर लगे CCTV में कैद हुआ खौफनाक नजारा
दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी ड्राइवर की खोज कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के आउटर रिंग रोड पर हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, बस चालक काफी तेज रफ्तार से बस चला रहा था, जिसने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और फिर दोनों को कुचल दिया। हादसे के बाद बस वहीं छोड़ ड्राइवर फरार हाे गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।