Delhi Riots: गवाहों ने दंगाई के रूप में नहीं पहचाना, कोर्ट ने तीन को किया बरी
सोनिया विहार सर्कुलर रोड निवासी शिवम पंडित ने खजूरी खास थाने में प्राथमिकी कराई थी उसमें आरोप लगाया था कि 25 फरवरी 2020 को दंगाइयों ने उनके घर पर तोड़फा़ेड़ लूटपाट के बाद आग लगा दी थी। इसमें दूसरी शिकायत सोनिया विहार के दुर्गा प्रसाद तिवारी की जोड़ी गई थी।