Delhi: आईपी फ्लाईओवर से कश्मीरी गेट तक रिंग रोड का हाेगा सुंदरीकरण, पीडब्ल्यूडी ने जारी किए तीन टेंडर
आईटीओ स्थित आईपी फ्लाईओवर से कश्मीरी गेट हनुमान सेतु तक रिंग रोड कुछ महीनों में बदला-बदला नजर आएगा।इस मार्ग के सुंदरीकरण की योजना को दिल्ली सरकार ने म ...और पढ़ें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आईटीओ स्थित आईपी फ्लाईओवर से कश्मीरी गेट हनुमान सेतु तक रिंग रोड आने वाले कुछ महीनों में बदल-बदला नजर आएगा। इस मार्ग के सुंदरीकरण की योजना को दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी है। जिसके तहत इस पूरे मार्ग को राजघाट पर तैयार किए गए सड़क खंड के आधार पर विकसित किया जाएगा।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। इस काम को तीन भागों में पूरा किया जाएगा। इस कार्य पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत सड़क की रिसर्फेसिंग की जाएगी, फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज का सुंदरीकरण किया जाएगा और मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा।
सड़क के दोनों ओर हरियाली का भी खास ख्याल रखा जाएगा। सड़कों की मजबूती पर जोर देने के साथ सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की रोड मार्किंग भी की जाएगी। जी-20 की तैयारियों के लिए दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार काम कर रही है।
बता दें कि 4.60 किलोमीटर लंबी यह सड़क दिल्ली की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है, जहां महात्मा गांधी सहित भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि है और यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति आते हैं। जी- 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दुनिया भर से लोगों के राजघाट सहित विभिन्न समाधियों की यात्रा करने की संभावना है। ऐसे में सरकार इस महत्वपूर्ण सड़क को नया स्वरूप देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।