क्या दिल्ली के रेस्टोरेंट में राष्ट्रपति और CM को भी नहीं मिलेगी एंट्री? नाराज शख्स ने पूछा सवाल तो एक्शन में आए मंत्री
Tubata Restaurant Controversy दिल्ली के पीतमपुरा में टुबाटा रेस्टोरेंट में एक कपल को भारतीय परिधान पहनने के कारण प्रवेश से रोकने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शख्स ने रेस्टोरेंट स्टाफ पर भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया है। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने घटना पर नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।Tubata Restaurant video viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित टुबाटा (Tubata) रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। जिसमें एक कपल ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उन्हें भारतीय परिधान (सूट-सलवार) में होने के कारण से रेस्टोरेंट में जाने से रोका गया।
वीडियो में शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि "यहां के स्टाफ ने इंडियन कल्चर और एक महिला की बेइज्जती की है। क्या इंडियन कल्चर के कपड़े पहनना खराब है? ऐसे रेस्टोरेंट को बंद किया जाना चाहिए. जो रेस्टोरेंट हमारे कल्चर के खिलाफ है, उसको नहीं चलने दिया जा सकता है।
अगर हमारी राष्ट्रपति आ जाएं, या फिर दिल्ली की सीएम जो खुद एक महिला हैं आ जाएं तो उनको भी यहां रोक दिया जाएगा। इन कपड़ों में क्या समस्या है? ऐसे रेस्टोरेंट को हिंदुस्तान में होना ही नहीं चाहिए।"
This is unacceptable in Delhi
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 8, 2025
पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है
ये अस्वीकार्य है
CM @gupta_rekha जी ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है
अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं https://t.co/QYH1ccCXAt
इस वायरल वीडियो में महिला के साथ मौजूद शख्स ने दावा करते हुए कहा कि पीतमपुरा में स्थित टुबाटा (Tubata) रेस्टोरेंट में उन्हें अंदर एंट्री नहीं मिली। जब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो इसने तूल पकड़ लिया।
जिसके बाद दिल्ली सरकार के संस्कृति मंत्र मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट में गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है। ये अस्वीकार्य है। सीएम रेखा गुप्ता जी ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें इस वीडियो को @kapz30 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक एक लाख के करीब देखा जा चुका है। वहीं पर ढाई लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है तो करीब डेढ़ लाख लोगों ने शेयर किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।