दिल्ली के इस इलाके का होगा कायाकल्प, एलजी ने कई प्रस्तावों को दी मंजूरी
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके नंद नगरी में एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के निर्माण की बाधाएं अब दूर हो गई हैं। एलजी ने नंद नगरी और गगन सिनेमा क्षेत्र में फ्लाईओवर परियोजना के लिए छूट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना में एलिवेटेड कॉरिडोर फुटपाथ सड़क संकेत विद्युत प्रतिष्ठान और जल निकासी प्रणाली जैसे कई विकास कार्य शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर निर्माण में आने वाली बाधाएं दूर हो गई हैं। एलजी ने डीटीपीए अधिनियम की धारा 29 के तहत नंद नगरी और गगन सिनेमा क्षेत्र में फ्लाईओवर परियोजना के लिए छूट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
फ्लाईओवर परियोजना में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल होंगे, जिसमें एलिवेटेड कॉरिडोर, फुटपाथ, व्यापक सड़क कार्य, सड़क संकेत, विद्युत प्रतिष्ठान, जल निकासी प्रणाली और वर्षा जल संचयन सुविधाएं शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।