Delhi: सरकारी स्कूलों में 11वीं में नान प्लान दाखिले को 8 तक होंगे पंजीकरण, दो चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया
Delhi राजधानी के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं में नान प्लान दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो चुकी है। शिक्षा निदेशालय ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं में नान प्लान दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो चुकी है। शिक्षा निदेशालय ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।
निदेशालय ने कहा कि दाखिला प्रक्रिया दो चरणों में होगी। दाखिला के लिए विद्यार्थियों को आनलाइन माध्यम से पंजीकरण करना होगा। पहला चरण आठ जून को समाप्त होगा। इसमें चयनित विद्यार्थियों को 16 जून को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 17 जून से 24 जून तक विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।
इसके बाद दूसरे चरण के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरु होगी। इस चरण में 26 जून से पांच जुलाई तक विद्यार्थी पंजीकरण कर सकेंगे। इसके तहत चयनित विद्यार्थियों को 14 जुलाई को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इसके तहत विद्यार्थियों को 15 जुलाई से 24 जुलाई तक स्कूल पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन कराकर दाखिला लेना होगा।
चश्मा बिल्डिंग में नए स्कूल में संचालित होंगी कक्षाएं
शिक्षा निदेशालय ने मध्य दिल्ली जिला में बल्लीमारान स्थित चश्मा बिल्ड़िंग में छात्रों के लिए नए स्कूल खुलने की घोषणा की है। निदेशालय ने कहा कि ये स्कूल सत्र 2023-24 से गवर्नमेंट ब्वायज मिडिल स्कूल में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। ये स्कूल सामान्य पाली में ही संचालित होगा। स्कूल में सभी जरूरी व्यवस्थाएं और बुनियादी सुविधाओं जिला उप शिक्षा निदेशक को सुनिश्चित करनी होंगी।
सरकारी स्कूल से 10वीं उत्तीर्ण छात्र नहीं होंगे पात्र
केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो निजी स्कूलों से या एनआइओएस बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं। इस दाखिला प्रक्रिया के लिए सरकारी स्कूल से 10वीं उत्तीर्ण कर चुके छात्र आवेदन के पात्र नहीं होंगे। दाखिले के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, कश्मीरी विस्थापित, राष्ट्रीय खेलों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दाखिले के लिए न्यूनतम पात्रता अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
दो चरणों में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया
- 16 जून को पहले चरण में चयनित विद्यार्थियों को आवंटित किए जाएंगे स्कूल
- 17 से 24 जून तक विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचकर सत्यापित कराने होंगे दस्तावेज
- 26 जून से पांच जुलाई तक दूसरे चरण के लिए होगा विद्यार्थियों का पंजीकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।