Delhi RML Hospital: आरएमएल अस्पताल में सर्जरी कराने वालों को मिलेगी राहत, बढ़ेगा आपरेशन थियेटर का समय
Delhi RML Hospital राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में कल यानी सोमवार से आपरेशन थियेटर का समय तीन घंटे बढ़ जाएगा। इससे सर्जनी कराने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। अभी तक यहां सर्जरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi RML Hospital : राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में सोमवार से आपरेशन थियेटर का समय तीन घंटे बढ़ जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को अपने आपरेशन थियेटरों का काम करने का समय बढ़ाने का फैसला लिया है। जिससे एक दिन में अधिक मरीजों का आपरेशन किया जा सके।
सर्जरी के लिए करना पड़ता है लंबा इंतजार
अभी आरएमएल में आपरेशन थियेटर का समय सुबह नौ से शाम चार बजे तक है। अब यह 22 अगस्त से सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक हो जाएगा। इस फैसले को लेकर रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) का कहना है कि अस्पताल में आपरेशन के लिए मरीजों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जो सराहनीय है।
आपरेशन थियेटर में बढ़ेगा मरीजों का दबाव
अब अधिक समय मिलने से डाक्टर एक दिन में ज्यादा मरीजों का आपरेशन कर सकेंगे। आरडीए उपाध्यक्ष डा. सर्वेश पांडेय का कहना है कि यह अच्छा निर्णय है। लेकिन, इससे आपरेशन थियेटर में मरीजों का दबाव बढ़ेगा इसलिए डाक्टरों की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. नंदिनी दुग्गल से आरएमएल में डाक्टरों की खाली जगहों को भी भरने की अपील की है।
दिल्ली: कोरोना के 1109 नए मामले, नौ की मौत
उधर, दिल्ली में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए केस सामने आए, जबकि नौ मरीजों की मौत हो गई। वहीं 1687 मरीज ठीक हुए हैं। संक्रमण दर 11.23 प्रतिशत पहुंच गई है। यह पहले 7.53 प्रतिशत थी।
12 दिन में कोरोना से 90 मरीजों की मौत
राजधानी में कोरोना से मौत के मामले लोगों को डराने लगे हैं। 12 दिन में कोरोना से 90 मरीजों की मौत हुई है। जून महीने से अब तक कोरोना के कुल 85,985 मामले सामने आए हैं, जबकि 81,819 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 210 मरीजों की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।