Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Rains: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:59 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने करवट ली जहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है। Delhi Rains से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे सप्ताह बूंदाबांदी या हल्की बारिश का अनुमान है। बारिश के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है।

    Hero Image
    झमाझम बारिश के बीच छाता लगाकर गुजरते स्कूटी सवार। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू होने से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम में ठंडक घुलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतम तापमान अभी सामान्य से नीचे या उसके आसपास ही रहेगा। इससे पहले सुबह धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई थी, लेकिन फिर बादल आने के साथ मौसम बदल गया।

    फरीदाबाद में तेज वर्षा हुई शुरू। फोटो- जागरण

    मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के इस सीजन में पूरे सप्ताह बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने का ही पूर्वानुमान है। आज मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

    रेवाड़ी में चार दिन बाद बारिश शुरू

    चार दिनों बाद रेवाड़ी में मंगलवार को एक बार फिर वर्षा शुरू हुई। सोमवार को दिनभर धूप नहीं निकली थी जिससे उमस का असर बना था। वहीं मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे से आसमान में काले बादल छाने के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई।

    पिछले दिनों हुई वर्षा का पानी अभी पूरी तरह सूखा नहीं था लेकिन अब मंगलवार को फिर से बूंदाबांदी के बाद हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार तक मौसम इसी प्रकार का रहने और नियमित रूप से वर्षा होने की संभावना है।

    इससे तापमान में कमी आने की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को अधिकतम 34 और न्यूनतम 21.5 डिग्री सेल्सियस तापमान था। 

    मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा साफ

    दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार अच्छी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 दिल्ली का एक्यूआई 104 दर्ज किया गया।

    इसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। बारिश की वजह से हाल फिलहाल इसमें वृद्धि होने की संभावना भी नहीं लग रही।

    comedy show banner
    comedy show banner