राजधानी में बारिश बनी आफत, सड़कें डूबी और घंटों जाम में फंसे रहे हजारों वाहन; तस्वीरों में देखिए हाल
बुधवार को दिल्ली में वर्षा से गर्मी से राहत मिली लेकिन जलभराव और जाम ने मुसीबत बढ़ा दी। कनॉट प्लेस आइटीओ समेत कई इलाकों में पानी भरने से यातायात बाधित रहा। पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर पानी भरने से वाहन बंद हो गए। दक्षिणी दिल्ली और गुरुग्राम मार्ग पर भी भीषण जाम लगा। लोग पानी में उतरकर बस पकड़ने को मजबूर हुए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बुधवार को वर्षा ने दिल्ली वालों को गर्मी व उमस से राहत दी, लेकिन साथ ही जलभराव व भीषण जाम की समस्या से भी दोचार होना पड़ा। शाम को हुई वर्षा के दौरान लोग कार्यालयों से घरों को निकले थे।
स्थिति यह कि कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, मथुरा रोड, रिंग रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, आइटीओ, विकास मार्ग, दिल्ली गेट, बाराखंभा, कश्मीरी गेट, सराय काले खां, लक्ष्मी नगर, शास्त्री पार्क, छतरपुर जैसे इलाकों में जलभराव के साथ ही जाम की भीषण समस्या रही। अरविंद मार्ग, जीके, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, पुराना रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक समेत अन्य शामिल हैं।
जाम की स्थिति यह कि 15 से 20 मिनट का सफर एक से दो घंटे में पूरा हो रहा था। खासकर यमुना पार पूर्वी दिल्ली में रिहायशी इलाकों की गलियों से लेकर मुख्य मार्गों पर वर्षा का पानी जमा हुआ। दिल्ली भर में प्रमुख मार्गों पर 150 से अधिक स्थानों पर जलभराव की शिकायतें मिली। हालांकि, यह जलभराव अधिक देर के लिए नहीं रहा। वर्षा के आधे से एक घंटे में अधिकांश स्थानों से पानी निकल गया। जबकि, जाम के स्थान 200 से अधिक रहे।
सीलमपुर, शाहदरा मेट्रो स्टेशन के बाहर, ब्रह्मपुरी रोड, बाबरपुर सौ फुटा रोड, वजीराबाद रोड, एनएच-नौ की सर्विस लेन, स्वामी दयानंद मार्ग, शाहदरा जीटी रोड, यमुना विहार, बृजपुरी रोड समेत कई जगह वर्षा से जलराव हुआ। सड़कों पर इतना पानी भर गया कि कई वाहन बंद हो गए। इससे सड़कों पर जाम लग गया। लोग जलभराव में अपने वाहनों को धक्का लगाकर साइड करते हुए दिखाई दिए।
वहीं, सीलमपुर सर्विस रोड पर करीब तीन फुट पानी जमा हो गया। बैरिकेड लगाकर वाहनों के लिए रास्ता बंद करना पड़ा। जिस सड़क पर जलभराव हुआ, वहां लंबा जाम लगा। जलभराव से लोगों के मकानों व दुकानों में पानी भर गया। जिससे नाराज लोग निगम व पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते दिखे।
दक्षिणी दिल्ली में कई स्थानों पर जलजमाव होने से यातायात प्रभावित रहा। संगम विहार, देवली, सैनिक फार्म व एमबी रोड पर पानी भर जाने से वाहनों की रफ्तार रुक सी गई। वहीं आउटर रिंग रोड पर मोदी मिल फ्लाईओवर से मथुरा रोड पर जसोला विहार तक जाम लगा रहा।
उधर, आश्रम, मूलचंद, चिराग दिल्ली चौक पर भी वाहन रेंगते नजर आए। आउटर रिंग रोड, रिंग रोड, डीएनडी पर भी वाहनों की कतार लगी रही। वहीं गुरुग्राम से महरौली आने वाले मार्ग पर जल निकासी के लिए एमसीडी ड्रेनेज का काम करा रहा है। तेज वर्षा में पानी की निकासी न होने से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से लेकर छतरपुर तक का इलाका भीषण जाम की चपेट में रहा। फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा जाने व लौटने वालों को घंटों जाम में फंसना पड़ा।
घर पहुंचने को लेकर परेशान हुए लोग
शाम को हुई वर्षा व जलभराव के बीच लाेग घर पहुंचने में परेशान दिखे। खासकर बसों को पकड़ने में काफी परेशान आई। कई बस स्टाप के सामने की सड़क पर जलभराव था। आइटीओ के बस स्टाप पर भी जलभराव की स्थित थी। ऐसे में लोगों को पानी में उतरकर बसें पकड़नी पड़ रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।