Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Rain: दिल्ली-NCR में गरज चमक के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी, बढ़ी ठिठुरन; प्रदूषण से भी मिलेगी राहत

    राजधानी दिल्ली में सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहने के बाद देर शाम को हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके साथ ही एनसीआर के शहरों नोएडा गाजियाबाद में भी बूंदाबांदी का सिलसिला जारी हो गया है। फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी शाम को हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई। हल्की बारिश से लोगों को प्रदूषण से राहत तो मिलेगी साथ ही अब सर्दी भी बढ़ जाएगी।

    By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 27 Nov 2023 07:34 PM (IST)
    Hero Image
    आईटीओ पर होती वर्षा में चलते वाहन, सड़क पर वाहनों की लाइटों का रिफ्लेक्शन का एक नजारा। फोटो- ध्रुव कुमार

    एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहने के बाद देर शाम को हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके साथ ही एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद में भी बूंदाबांदी का सिलसिला जारी हो गया है। फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी शाम को हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई। हल्की बारिश से लोगों को प्रदूषण से राहत तो मिलेगी, साथ ही अब सर्दी भी बढ़ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा और गाजियाबाद में गरज चमक भी हो रही है। साथ ही हवा भी चल रही है, जिस कारण अब ठिठुरन भी बढ़ गई है।

    मौसम विभाग ने संभावना जताई कि दिल्ली के कई स्थानों (मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, इंडिया गेट, पालम, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी) के साथ ही एनसीआर (बहादुरगढ़, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) रोहतक, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली (हरियाणा) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।