Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी एक्सप्रेस में गुवाहाटी से दिल्ली लाया जा रहा था गांजा, नई दिल्ली स्टेशन पर तीन तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:38 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 56 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत 24 लाख रुपये बताई जा रही है। यह गांजा गुवाहाटी से दिल्ली लाया गया था और इसे दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जाना था। गिरफ्तार आरोपी एक कुख्यात ड्रग माफिया के लिए काम करते थे जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-15 और एक अन्य स्थान से तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 56 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद गांजा गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन से दिल्ली लाया गया था। गिरफ्तार आरोपी पूर्वोत्तर राज्य के एक कुख्यात ड्रग माफिया के लिए वाहक के रूप में काम कर रहे थे। उसके निर्देश पर वे दिल्ली के एक तस्कर को गांजा सप्लाई करने आए थे।

    बरामद गांजा दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जाना था। पुलिस इनसे पूछताछ कर इस गिरोह की पूरी चेन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत 24 लाख रुपये बताई है।

    डीसीपी, रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ​​के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों के नाम मनीष कुमार (झुंझुनू, राजस्थान) और अफसर आलम व जावेद अख्तर (दोनों पूर्वी चंपारण, बिहार) हैं।

    8 सितंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर, जीआरपी टीम ने आरपीएफ के साथ मिलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 15 से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई, जो उदयपुरवाटी, झुंझुनू, राजस्थान का निवासी है। उसके पास से 50.394 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

    उससे पूछताछ के आधार पर, एक अन्य टीम ने 8 सितंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से दो और आरोपियों अफसर आलम और जावेद अख्तर को गिरफ्तार किया। दोनों पूर्वी चंपारण, बिहार के निवासी हैं। उनके पास से 5.370 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।