Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pragati Maidan Tunnel: प्रगति मैदान टनल के शुरू होने से दिल्ली-NCR के लोगों को मिलेगा जाम के झाम से छुटकारा, जानें इसकी खूबियां

    Pragati Maidan Tunnel प्रगति मैदान टनल खुलने से रिंग रोड व इंडिया गेट की आवाजाही सिग्नल फ्री होगी। इसका फायदा पूर्वी दिल्ली के साथ गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को मिलेगा। इसके शुरू होने से लोगों को जाम के झाम से भी छुटकारा मिलेगा।

    By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 07:03 AM (IST)
    Hero Image
    प्रगति मैदान टनल के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगा जाम के झाम से छुटकारा Photo - ANI

    नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। प्रगति मैदान टनल की कई खूबियां हैं। मथुरा रोड और रिंग रोड के बीच प्रगति मैदान के नीचे बनाई गई सुरंग सड़क में सुरक्षा के लिहाज से कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1.6 किमी लंबी इस सुरंग में स्मार्ट फायर मैनेजमेंट, वेंटिलेशन और आटोमैटिक जल निकासी सिस्टम आदि का प्रावधान किया गया है। इसके शुरू होने से लोगों को जाम के झाम से भी छुटकारा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरंग के साथ साथ अलग अलग स्थानों पर सात भूमिगत टैंक बने हैं जो आटोमैटिक सिस्टम से लैस हैं, सुरंग में किसी तरह से पानी आ जाने पर आटोमैटिक व्यवस्था से बाहर निकल जाएगा।

    सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के साथ ही सुरंग अन्य नवीनतम वैश्विक मानक सुविधाओं से भी लैस है। सुरंग में जर्मनी निर्मित 28 एग्जास्ट फैन लगाए गए इस सुरंग में एक भी होल नहीं है जहां से बाहर की रोशनी अंदर जा सके या अंदर से गुजरने वाले वाहनों की प्रदूषित हवा बाहर निकल सके।

    जो व्यवस्था की गई है उसके तहत सुरंग में 28 एग्जास्ट फैन लगाए गए हैं। ये पावरफुल एग्जास्ट जर्मनी निर्मित हैं। इसी तरह सुरंग के अंदर रोशनी के लिए स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है। इसके तहत सुरंग के अंदर प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले भागों पर दिन के समय अधिक रोशनी रहेगी, जितना अंदर बढ़ेंगे तो रोशनी कुछ कम होती जाएगी और सामान्य दिन जैसा माहौल रहेगा।रोशनी इतनी रहेगी कि आंखों को परेशानी नही हो।वहीं रात के समय सुरंग में स्ट्रीट लाइटों वाली रोशनी रहेगी।

    सुरंग के अंदर की सुरक्षा और निगरानी के लिए 128 सीसीटीवी कैमरे

    सुरंग के अंदर की सुरक्षा और निगरानी 128 सीसीटीवी कैमरों से होगी। इसके रिग रोड और पुराना किला दोनों भाग पर दो कमांड रूम बनाए गए हैं। इन्हीं दोनों कमांड रूप के पास दो भूमिगत टैंक बनाए गए हैं। जिनमें हर समय चार लाख लीटर पानी उपलब्ध रहेगा, जो फायर फाइटिंग सिस्टम के माध्यम से कुछ समय के अंदर ही आग वाले स्थान पर पहुंच सकेगा।

    सुरंग में अगर कोई वाहन खराब हो जाता है तो उसके लिए किनारे पर खड़ा किए जाने की व्यवस्था बनाई गई है। सुरंग के लिए हर समय एक क्रेन उपलब्ध रहेगी इसके अलावा सुरंग में दोनों ओर कर्मचारी तैनात रहेंगे।एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जिससे सुरंग के अंदर से कोई भी व्यक्ति कमांड रूम में बात कर सकेगा।

    यह भी जानें

    • मुख्य सुरंग सड़क 1.6 किलोमीटर लंबी है। इसमें तीन लेन जाने और तीन लेन आने के लिए हैं।
    • काका नगर यू-टर्न अंडरपास 440 मीटर।
    • सुंदर नगर यू-टर्न अंडरपास 440 मीटर।
    • पुराना किला के पास मटकापीर अंडरपास 380 मीटर।
    • सुप्रीम कोर्ट अंडपास 474 मीटर
    • भैरों मार्ग अंडरपास 300 मीटर
    • भैरों मार्ग-रिंग रोड टी-जंक्शन अंडरपास 540 मीटर
    • पहले सितंबर 2019 तक पूरा होना था सुरंग का काम
    • सुरंग का निर्माण कार्य मार्च 2018 में शुरू किया गया था और सितंबर 2019 तक पूरा होने वाला था।
    • निर्माण कार्य में शामिल जटिलताओं के कारण इस समय सीमा को जून 2020 तक बढ़ा दिया गया था।
    • कोविड-19 लाकडाउन के कारण समय सीमा को दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया और फिस इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया।