Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Power Cut: दिल्ली में कल की तरह आज भी गुल रहेगी बिजली? पढ़ें ताजा अपडेट

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    शुक्रवार शाम को 220 केवी ग्रिड में आई तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली के रोहिणी शालीमार बाग और जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित हो गई। इस बिजली कटौती से लगभग आठ लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए। टाटा पावर डीडीएल के प्रवक्ता के अनुसार आपूर्ति को बहाल करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

    Hero Image
    रोहिणी, वजीरपुर समेत कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शुक्रवार शाम छह बजे के आसपास 220 केवी ग्रिड (डीटीएल) से आने वाली आपूर्ति में 550 मेगावाट की अचानक आई कमी के बाद रोहिणी, शालीमार बाग, केशवपुरम, अशोक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी समेत बड़े क्षेत्र में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली आपूर्ति में इस दिक्कत के कारण लगभग आठ लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। टाटा पावर डीडीएल के प्रवक्ता का कहना है कि बिजली आपूर्ति बहाली का कार्य चल रहा है। कई क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल हो गई है और बाकी क्षेत्र में कल तक आपूर्ति सुचारु होने की उम्मीद है।

     प्रवक्ता ने बताया कि 220 केवी ग्रिड में कुछ तकनीकी दिक्कत के बाद कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से प्रभावित रही। इन क्षेत्रों में रोहिणी, शालीमार बाग, पीतमपुरा, केशवपुरम, अशोक विहार, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, माडल टाउन, वज़ीरपुर, रानी बाग, हैदरपुर, संजय गांधी, भलस्वा, बादली, ज़ीरकपुर और जहांगीरपुरी जैसे टाटा पावर-डीडीएल क्षेत्रों में आठ लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए।

    प्रवक्ता ने बताया कि टीमों को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा गया और वैकल्पिक स्रोतों से बिजली की व्यवस्था करके आपूर्ति को शीघ्र सामान्य बनाने के लिए ट्रांसमिशन कंपनियों के साथ समन्वय में सर्वोच्च प्राथमिकता पर बहाली का काम शुरू किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बिजली कटौती शाम 6:30 बजे शुरू हुई है, अब इसे चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा रहा है। आपूर्ति बहाली के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।