Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त बिजली पर केजरीवाल के मंत्री और गोवा के ऊर्जा मंत्री के बीच हुई LIVE Debate, जानें कौन किस पर पड़ा भारी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jul 2021 10:29 PM (IST)

    Satyendar Jain Vs Nilesh Cabral केजरीवाल मॉडल की तारीफ करते हुए ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम गोवा के लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और गोवा के ऊर्जा मंत्री के बीच हुई बिजली पर बहस

    नई दिल्ली/पणजी, प्रेट्र। गोवा में आम लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने के मुद्दे पर सोमवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी यानी आप के बीच खुली बहस हुई। भाजपा की तरफ से गोवा के बिजली मंत्री निलेश कैब्राल और आप की तरफ से दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन सार्वजनिक बहस में हिस्सा लेने के लिए एक मंच पर आए। दिल्ली में सरकार चला रही आप ने गोवा में सत्ता में आने पर लोगों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहस के दौरान सत्येंद्र जैन ने इस वादे को बार फिर दोहराया। कैब्राल ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्त बिजली नहीं देगी, लेकिन भारी सब्सिडी जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि आप ने जिस तरह की मुफ्तखोरी का वादा किया है, उससे सरकारी खजाने को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

    कैब्राल ने यह भी कहा कि दिल्ली में आप सरकार एक तरफ लोगों को मुफ्त बिजली देती है और दूसरी तरफ से उन पर भारी कर लगाकर उससे होने वाले नुकसान की भरपाई भी कर लेती है। जैन ने कहा कि उनकी पार्टी गोवा के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त इसलिए देना चाहती है, ताकि वो जो कर चुकाते हैं उसका वो अधिकतम लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि गोवा के लोग भी मुफ्त बिजली के अधिकारी हैं क्योंकि दिल्ली की तुलना में गोवा का प्रति व्यक्ति बजट बहुत ज्यादा है, लेकिन उन्हें सुविधाएं खराब दर्जे की मिलती हैं।

    सत्येंद्र जैन के मुताबिक गोवा में लगातार बिजली कटौती होती रहती है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गोवा के सीएम ने किया ट्वीट बहस के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, 'कैब्रेल ने मिथ्या, झूठ की राजनीति और भ्रामक प्रचार के खिलाफ आज गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व किया और मुफ्तखोरी के मिथक को उजागर किया।' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आर्थिक सुधारों और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के बीच समुचित संतुलन कायम किया है

    सत्येंद्र जैन ने कहा कि जब नेताओं को उनके सरकारी आवास की बिजली फ्री में दी जा सकती है तो जनता को क्यों नहीं। आखिर जनता ही तो टैक्स देती है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल जो वादा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं। भाजपा वालों की तरह जुमलाबाजी नही करते।

    केजरीवाल मॉडल की तारीफ करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार देश भर अकेली ऐसी सरकार है, जो पिछले सात वर्षों में जनता पर कोई अतिरिक्त टैक्स नही लगाया और न ही किसी से कोई कर्ज लिया। दिल्ली के मंत्री ने गोवा के मंत्री को बताया कि कैसे केजरीवाल समय से पहले काम करके जनता के पैसे बचाकर उसी पैसे का किस तरह से दूसरे कार्य में इस्तेमाल कर रही है।

    वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मंत्री और गोवा के बिजली मंत्रियों के बीच बहस को बेहतरीन बताया और इसे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत कहा। केजरीवाल ने दावा कि निलेश कैबराल ने स्वीकार किया कि इतने वर्षों के शासन के बाद भी भाजपा गोवावासियों को 24×7 बिजली उपलब्ध कराने में विफल रही। भाजपा भी गोवा में मुफ्त बिजली नहीं देगी। सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की तरह गोवा में भी मुफ्त और निर्बाध बिजली देने का वादा किया।

    बता दें कि पिछले दिनों गोवा के ऊर्जा मंत्री निलेश कैबराल ने बिजली पर बहस के लिए दिल्ली के मंत्री को चुनौती दी थी, जिसे सत्येंद्र जैन ने स्वीकार कर लिया था। गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी भी दिल्ली मॉडल पर वहां पर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है।