Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग, इस महीने रिकॉर्ड 7265 मेगावाट तक पहुंची डिमांड

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:25 PM (IST)

    दिल्ली में सोमवार को बिजली की मांग 7265 मेगावाट तक पहुंच गई जो मई में अब तक की सबसे अधिक है। तापमान और उमस बढ़ने से बिजली की खपत में वृद्धि हुई है। बिजली वितरण कंपनियों के अनुसार आने वाले दिनों में मांग 8000 मेगावाट तक पहुंच सकती है। पिछली बार 19 जून 2024 को अधिकतम मांग 8656 मेगावाट दर्ज की गई थी।

    Hero Image
    बिजली की अधिकतम मांग 7265 मेगावाट पहुंची।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग सोमवार को 7265 मेगावाट पहुंच गई। यह अब तक मई माह में सबसे अधिक है। आने वाले दिनों में बिजली की मांग और आठ हजार मेगावाट तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काम) के अधिकारियों का कहना है कि तापमान बढ़ने के साथ ही उमस भरी गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ रही है। इससे पहले 16 मई को अधिकतम मांग 6851 मेगावाट दर्ज हुई थी। शनिवार व रविवार को हल्की वर्षा होने और अधिकांश कार्यालय बंद होने के कारण मांग में कुछ कमी दर्ज हुई थी।

    पूर्व के वर्षों 19 मई को इतनी मांग कभी नहीं पहुंची है। लेकिन, सोमवार को अपराह्न 3.29 बजे यह 7265 मेगावाट पहुंच गई। आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि होने की संभावना है। रिकार्ड मांग 19 जून, 2024 को 8656 दर्ज हुई थी। इस बार नौ हजार तक मांग पहुंच सकती है।

    अलग-अलग बिजली वितरण क्षेत्रों में सोमवार को अधिकतम मांग

    कंपनी बिजली (मेगावाट)
    बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड 3227
    बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड 1586
    टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड 2136 

    पिछले पांच वर्षों में 19 मई को अधिकतम मांग

    तारीख बिजली खपत (मेगावाट)
    19 मई, 2024 7164
    19 मई, 2023 5518
    19 मई, 2022 7070
    19 मई, 2021 3266
    19 मई, 2020 4195