Delhi Pollution: दिल्ली की फिजा में फिर हुई जहरीली हवा की दस्तक, 121 पहुंचा AQI; फिर छाएगा सांसों पर संकट
Delhi Pollution मौसम की मेहरबानी से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से राहत अभी भी बरकरार है। बृहस्पतिवार को भी दिल्ली का एक्यूआइ 121 रहा जो मध्यम श्रेणी में आता है। दिल्ली में पिछले पांच दिनों से प्रदूषण कम है। बृहस्पतिवार को भी उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही हवा के कारण प्रदूषण से राहत बनी हुई है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसम की मेहरबानी से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से राहत अभी भी बरकरार है। बृहस्पतिवार को भी दिल्ली का एक्यूआइ 121 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। खास बात यह कि बृहस्पतिवार को दिल्ली का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं रहा, जहां प्रदूषण ''खराब'' श्रेणी में हो। मौसमी परिस्थितियां देखें तो अगले दो तीन दिन तक कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी।
लेकिन आइआइटीएम पुणे के डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार से प्रदूषण के स्तर में वृद्धि संभावित है। दिल्ली में पिछले पांच दिनों से प्रदूषण कम है। बृहस्पतिवार को भी उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही हवा के कारण प्रदूषण से राहत बनी हुई है।
हवा की रफ्तार छह से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। मालूम हो कि बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 126 था। यानी 24 घंटे में छह अंकों की गिरावट दर्ज की गई। एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद का 138, गाजियाबाद का 119, ग्रेटर नोएडा का 166, गुरुग्राम का 144 जबकि नोएडा का 136 दर्ज किया गया। सभी जगह का एक्यूआइ ''मध्यम'' श्रेणी में ही रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।