Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: नवंबर में नहीं, दिसंबर में मिल रही जहरीली हवा से राहत; दूसरे दिन भी खराब श्रेणी में रहा AQI

    Delhi Air Pollution नवंबर में दिल्ली वालों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिली हालांकि यह राहत अब दिल्लीवासियों को दिसंबर में देखने को मिल रही है। लगातार दूसरे दिन भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रह रही है। सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 280 दर्ज किया गया जो रविवार के 285 से थोड़ा सुधार दर्शाता है।

    By sanjeev Gupta Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 02 Dec 2024 11:32 PM (IST)
    Hero Image
    नवंबर में नहीं, दिसंबर में मिल रही जहरीली हवा से राहत।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Pollution: दिल्ली को दिसंबर के पहले दो दिनों में जहरीली हवा से खासी राहत मिली है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की हवा "खराब" श्रेणी में रही और एक्यूआई 300 से नीचे दर्ज किया गया। स्विस ऐप आईक्यू एयर (IQair) पर तो यह और भी कम 189 यानी "मध्यम" श्रेणी में दर्ज हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी, CPCB) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 280 दर्ज किया गया, जो रविवार के 285 से थोड़ा सुधार दर्शाता है।

    ज्यादातर स्थानों में खराब रही हवा

    समीर ऐप के अनुसार, शहर के 38 निगरानी स्टेशनों में से 12 ने "बहुत खराब" श्रेणी, जबकि 26 ने "खराब" श्रेणी की वायु गुणवत्ता दर्ज की। प्राथमिक प्रदूषक पीम 2.5 था, जिसका स्तर अपराहन तीन बजे 106 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। प्रदूषण में सर्वाधिक करीब 22 प्रतिशत योगदान वाहनों के उत्सर्जन का रहा। एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी रही।

    अगले तीन दिन कैसी रहेगी हवा

    अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक अगले तीन दिन तक वायु गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में ही रहने की उम्मीद है। इसके बाद यह वापस "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच जाने की संभावना है।

    सोमवार को एनसीआर के शहरों का एक्यूआई

    शहर सीपीसीबी आईक्यू एयर
    दिल्ली 280 189
    गुरुग्राम 193 175
    गाजियाबाद 169 160
    ग्रेटर नोएडा 196 168
    फरीदाबाद 196 162
    नोएडा 166 220