Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायु प्रदूषण से हेल्थ इमरजेंसी की ओर बढ़ रही दिल्ली, कांग्रेस की LG से मांग; कुछ समय के लिए बंद कर दें स्कूल

    By sanjeev GuptaEdited By: JP Yadav
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 09:25 PM (IST)

    दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी वायु प्रदूषण सूचकांक 400 के पार ही चल रहा है। ऐसे में लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्या का भी जिक्र कर रहे हैं। अब कांग्रेस ने दिल्ली में स्कूलों को कुछ समय के लिए बंद करने की मांग की है।

    Hero Image
    वायु प्रदूषण के चलते कांग्रेस ने की स्कूलों को बंद करने की मांग। फोटो प्रतीकात्मक

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के चलते हालात हेल्थ इमरजेंसी की ओर बढ़ने लगे हैं। बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोग आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और सिर दर्द समेत अन्य शारीरिक शिकायतें करने लगे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय तक बंद कर दिए जाएं स्कूल 

    इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी (Delhi Congress Chief anil choudhary) ने वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच जाने पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) से कुछ समय के लिए दिल्ली में स्कूल बंद कर देने की मांग की है, ऐसा इसलिए ताकि बच्चों को प्रदूषण से होने वाली गंभीर बीमारियों का शिकार होने से बचाया जा सके।

    लोगों की दी जा रही घर से नहीं निकलने की सलाह

    अनिल चौधरी ने कहा कि डाक्टर भी इस समय बच्चों और वृद्धों, खासतौर पर अस्थमा, फेंफड़ो व सांस की बीमारी से ग्रस्त लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने वायु प्रदूषण के चलते लोगों को आ रही दिक्कतों का भी जिक्र किया। 

    मार्निंग वाक से परहेज की सलाह दे रहे डाक्टर

    उन्होंने ट्वीट करके वायु प्रदूषण की इस स्थिति के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जहां दिल्ली के पार्कों में योगशाला चलाने का राग अलाप रहे हैं, जबकि डाक्टर पार्क न जाने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही  लोगों ने अनुरोध किया गया है कि वायु प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति में सुबह की सैर फायदा करने की बजाय नुकसान कर सकती है।

    वायु प्रदूषण के लिए AAP सरकार जिम्मेदार

    अनिल चौधरी ने यह भी कहा कि अभी तो प्रदूषण का स्तर बढ़ने की शुरुआत है, जिसके लिए पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जो फंड दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकथाम के लिए आंवटित करती है वह सब भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर प्रदूषण के कारण राजधानी में बच्चे निमोनिया, खांसी, जुकाम व सांस लेने की तकलीफ झेल रहे हैं।