Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'दिल्ली में आठ साल में घटा 30 प्रतिशत प्रदूषण...', पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्सव ग्राउंड में लगाया पौधा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 12:32 PM (IST)

    Delhi Pollution News दिल्ली के आइपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में आयोजित वन महोत्सव में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मौलश्री का पौधा लगाया। वन एवं वन्यजीव विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन करना है। इस दौरान मंत्री ने पर्यावरण संबंधी ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले आठ सालों में 30 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है।

    Hero Image
    Delhi Pollution: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्सव ग्राउंड में लगाया पौधा

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। आइपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में आयोजित वन महोत्सव में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मौलश्री का पौधा लगाया।

    वन एवं वन्यजीव विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन करना है। इस दौरान मंत्री ने पर्यावरण संबंधी ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन भी किया।

    मंत्री ने कहा है कि दिल्ली में पिछले आठ सालों में 30 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है। पौधारोपण प्रदूषण को कम करने में वरदान साबित हो रहा है। पौधे हमारी सांसों को सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को रोहिणी व 27 अगस्त को बाबरपुर में वन महोत्सव का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक दिल्ली सरकार 1 करोड़ 62 लाख पौधे लगा चुकी है। इस मौके पर कोंडली विधायक कुलदीप कुमार, कृष्णा नगर विधायक एसके बग्गा व पार्षद और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।