Delhi Pollution: दिल्ली के साथ प्रदूषण का चल रहा आंख-मिचौली का खेल, NCR में बढ़ती सर्दी ने बढ़ाई सिरदर्दी
Delhi Pollution Update केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 360 के पार चला गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 350 आरके पुरम में 340 पंजाबी बाग में 355 और आईटीओ में 320 रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरवार से हवा की रफ्तार बढ़ने पर इसमें हल्के सुधार के आसार हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। स्थानीय कारणों और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इस वजह बुधवार दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 360 के पार पहुंच गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। लेकिन प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण दिल्ली के दस इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा। इससे इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार प्रदूषण से अभी राहत मिलने की खास संभावना नहीं है। अगले छह दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
दिल्ली में प्रदूषण, एनसीआर में ठंड
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 360 के पार चला गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 350, आरके पुरम में 340, पंजाबी बाग में 355 और आईटीओ में 320 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरवार से हवा की रफ्तार बढ़ने पर इसमें हल्के सुधार के आसार हैं। वहीं दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है।
वजीराबाद सबसे प्रदूषित
सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 355 रहा जो बेहद खराब श्रेणी में है और यह पिछले दस दिनों में सबसे अधिक है। सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 317 रहा था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 38 अंकों की बढ़ोतरी हुई। वजीराबाद में एयर इंडेक्स सबसे अधिक 440 रहा।
एनसीआर की हवा भी बेहद खराब
वहीं दिल्ली के 37 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से चार जगहों आया नगर, लोधी रोड, पूसा व इहबास में एयर इंडेक्स 300 से कम खराब श्रेणी में रहा। इहबास में एयर इंडेक्स सबसे कम 268 दर्ज किया गया। एनसीआर के शहरों में ग्रेटर नोएडा और नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। गाजियाबाद, गुरुग्राम व फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।
एनसीआर में एयर इंडेक्स
दिल्ली- 355
ग्रेटर नोएडा- 335
नोएडा- 337
फरीदाबाद- 278
गाजियाबाद- 296
गुरुग्राम- 278
दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषित जगहों का एयर इंडेक्स
वजीराबाद- 440
विवके विहार- 418
नेहरू नगर- 416
जहांगीरपुरी- 415
अशोक विहार- 410
मुंडका- 409
आरके पुरम- 408
बवाना- 406
शादीपुर- 406
आनंद विहार- 404
पटपड़गंज- 400
यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: 27 हजार नवजातों की सांसों पर संकट का जिम्मेदार कौन, वायु प्रदूषण शारीरिक विकास में बाधक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।