दिल्ली की सामान्य से दोगुना ज्यादा प्रदूषित हवा, स्थिति और होगी खराब; दशहरे के अगले दिन टूटा 2020 का रिकॉर्ड
दो दिन आंशिक सुधार के बाद बुधवार को दिल्ली की हवा में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले की तुलना में दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में 23 अंकों की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी रहे जहां की हवा बहुत खराब होने के करीब पहुंच गई है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दो दिन आंशिक सुधार के बाद बुधवार को दिल्ली की हवा में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले की तुलना में दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में 23 अंकों की बढ़ोतरी हुई।
दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी रहे, जहां की हवा ''बहुत खराब'' होने के करीब पहुंच गई है। 2020 यानी कोरोना काल के बाद तीन साल के दौरान अबकी बार दशहरे से अगले दिन कहीं ज्यादा प्रदूषण देखने को मिला।
रविवार को सीजन में सबसे ज्यादा रहा प्रदूषण
जानकारी के अनुसार, रविवार का दिन इस सीजन में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला रहा। इस दिन एक्यूआई 300 के पार यानी ''बहुत खराब'' श्रेणी में पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद से प्रदूषण स्तर में हल्का सुधार हुआ। दिनभर खिली धूप के चलते प्रदूषक कणों के बिखराव में थोड़ी तेजी आई थी, लेकिन बुधवार को एक बार फिर दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा।
कब कितना रहा एक्यूआई
सीपीसीबी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 243 रहा, जबकि मंगलवार को यह 220 था। 2022 में दशहरे से अगले दिन वर्षा के चलते दिल्ली का एक्यूआई महज 79 दर्ज किया गया था। 2021 में भी यह अपेक्षाकृत कम ही था।
बुधवार को दिल्ली का शादीपुर इलाका बुधवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा, यहां का एक्यूआई 305 रहा। यानी हवा ''बहुत खराब'' श्रेणी में रही।
सामान्य से दोगुना ज्यादा प्रदूषण
सीपीसीबी के आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली की हवा में फिलहाल सामान्य से दो गुना ज्यादा प्रदूषण है। मानकों के मुताबिक हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से कम और प्रदूषक कण पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होना चाहिए, जबकि बुधवार शाम चार बजे पीएम 10 का स्तर 205 और पीएम 2.5 का स्तर 106 तक रहा।
प्रदूषण स्तर बढ़ने के पीछे हवा की रफ्तार में आई कमी और दशहरे पर हुई आतिशबाजी आदि को कारण माना जा रहा है। अगले तीन दिनों तक हवा ''खराब'' या ''बहुत खराब'' श्रेणी में रहने का अनुमान है।
दिल्ली के इन इलाकों की हवा ज्यादा खराब
शादीपुर - 305
आरके पुरम - 294
नेहरू नगर - 294
जहांगीरपुरी - 293
नार्थ कैंपस - 272
एनसीआर में कहा कितना रहा एक्यूआई
गुरुग्राम - 190 - मध्यम
गाजियाबाद - 203 - खराब
ग्रेटर नोएडा - 278 - खराब
फरीदाबाद - 281 - खराब
नोएडा - 223 - खराब
ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू हुए दो नए फ्लाईओवर, टर्मिनल 1 से टर्मिनल 3 के बीच सिग्नल फ्री रास्ता; नहीं मिलेगा जाम
सेंटर फार रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) द्वारा जारी दशहरे से एक पहले, दशहरे वाले दिन और उससे अगले दिन के पीएम
2.5 का चार्ट (माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर)
वर्ष दशहरा से पूर्व दशहरे वाले दिन दशहरे के बाद
2017 82 76 66
2018 142 141 165
2019 55 47 77
2020 194 198 187
2021 76 93 162
2022 63 89 17
2023 130 101 144
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार में फेरबदल: तीन माह में दूसरी बार घटा सौरभ भारद्वाज का कद, आतिशी लगातार हो रहीं 'पावरफुल'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।