Operation Sindoor में भारत की नारी शक्ति का कमाल, दिल्ली में सुरक्षा जांच में बढ़ाई गई महिला सिक्योरिटी गार्ड
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के बीच नई दिल्ली जिले में महिला पुलिसकर्मी पिकेट चेकिंग में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। कनाट प्लेस में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई जहाँ महिला पुलिसकर्मियों ने गश्त और संदिग्धों की जांच की। यह पहल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और देश में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसी कड़ी में बुधवार को विदेश मंत्रालय और सेना की एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की गई थी, जिसमें भारतीय सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायु सेना की ओर से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी थी।
इन महिला अधिकारियों को देख दिल्ली पुलिस में तैनात महिला पुलिसकर्मी भी अपनी भागीदारी बढ़ाने आगे आ रही हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली जिले में चल रही पिकेट चेकिंग में महिला पुलिसकर्मी तैनात दिखाई दीं, जिन्होंने न सिर्फ सुरक्षा-व्यवस्था में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि देश में महिलाओं की भागीदारी की मिसाल भी कायम की।
पिकेट चेकिंग में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहीं
पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार को नई दिल्ली जिले के भीड़भाड़ वाले बाजारों सहित प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। खासकर दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनाट प्लेस में सुरक्षा मजबूत दिखी और यहां पिकेट चेकिंग में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहीं।
कनाट प्लेस पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दिव्या डागर, कॉन्स्टेबल तमन्ना और अन्य महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने थानाध्यक्ष सुखबीर सिंह मलिक से पिकेट चेकिंग व नाइट पेट्रोलिंग की सिफारिश की। जिसके बाद उन्होंने मोर्चा संभालते हुए पिकेट चेकिंग की।
पटरी लगानेवालों की हुई जांच
इस दौरान पालिका बाजार में पटरी लगाने वालों के सामान की जांच व संदिग्धों की जांच की गई। सार्वजनिक स्थानों के अलावा गेस्ट हाउस, होटलों, सेकेंड हैंड कार डीलर की जांच की गई। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत पुलिस कंट्रोल रूप को सूचना दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।