Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 12 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला; विक्रमजीत सिंह बने एसीबी के नए चीफ

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:32 AM (IST)

    Delhi Police Transfer दिल्ली पुलिस में 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा एसीबी से दिल्ली पुलिस में लौटे हैं जबकि विक्रमजीत सिंह को एसीबी का नया चीफ बनाया गया है। राजेश खुराना को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन और नीरज कुमार को फाइनेंस डिवीजन का प्रभार मिला है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस के 12 आइपीएस के कार्यक्षेत्र बदले

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 12 आईपीएस के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। इन्हें एक यूनिट व जिले से हटाकर दूसरे यूनिट और जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई। करीब पौने तीन साल से भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में तैनात रहे संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा की दिल्ली पुलिस में वापसी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीबी में आने से पहले उनकी तैनाती केंद्र शासित प्रदेश में थी। सुरक्षा युनिट में तैनात संयुक्त आयुक्त विक्रमजीत सिंह को एसीबी का नया चीफ बनाया गया है। इससे पहले विक्रमजीत सिंह पूर्वी रेंज और नई दिल्ली रेंज में संयुक्त आयुक्त भी रहे।

    राजेश खुराना को मिली नई जिम्मेदारी

    बाहर की पोस्टिंग काटकर लंबे समय बाद दिल्ली पुलिस में लौटे विशेष आयुक्त राजेश खुराना को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले करीब दो माह से उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं मिल पाई थी।

    दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में तैनात विशेष आयुक्त नीरज कुमार को फाइनेंस डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके पास विजिलेंस की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी है। फाइनेंस डिवीजन में तैनात विशेष आयुक्त गरिमा भटनागर को आर्थिक अपराध में भेज दिया गया है।

    दिल्ली पुलिस अकादमी के डायरेक्टर संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार को आर्म्ड फोर्स की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। आर्म्ड फोर्स में संयुक्त आयुक्त एमएन तिवारी को सुरक्षा यूनिट भेज दिया गया। मधुर वर्मा को मध्य रेंज का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है।

    नूपुर प्रसाद को भेजा गया आर्थिक अपराध शाखा

    पीसीआर में तैनात संयुक्त आयुक्त एवी देश पांडे को पीसीआर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा उन्हें लाइसेंसिंग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। लाइसेंसिंग में तैनात नूपुर प्रसाद को आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया गया।

    करीब तीन माह पहले ही उन्हें लाइसेंसिंग में लगाया गया था। सुरक्षा यूनिट में तैनात एडिशनल डीसीपी जगदेव सिंह को पूर्वी जिले में भेज दिया गया। पूर्वी जिले में तैनात एडिशनल डीसीपी सुनील को उत्तर-पश्चिम जिला और एसीपी मॉडल टाउन अभिषेक गुप्ता को पदोन्नत कर एडिशनल डीसीपी सुरक्षा यूनिट में भेजा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner