Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के कनॉट प्लेस में तेज रफ्तार कार ने पुलिस वैन को मारी टक्कर, दो लोग घायल

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:27 PM (IST)

    दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक तेज रफ्तार कार चालक ने रेड लाइट जंप करते हुए पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और दूसरी गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने विकासपुरी निवासी कार चालक दीपक शर्मा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार चालक ने रेड लाइट जंप करते हुए पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कनॉट प्लेस इलाके में रेड लाइट जंप करते हुए एक तेज रफ्तार कार चालक ने पुलिस की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि कांस्टेबल को गंभीर चोटें नहीं आईं। लेकिन दूसरी गाड़ी में सवार एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान विकासपुरी निवासी दीपक शर्मा के रूप में हुई है।

    पुलिस अधिकारी के अनुसार, कांस्टेबल मनोज कुमार नॉर्थ एवेन्यू थाने में तैनात हैं। 3 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे वह थाने के ब्रावो (निरीक्षक) को मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर छोड़कर अपनी सरकारी गाड़ी स्कॉर्पियो से नॉर्थ एवेन्यू थाने वापस जा रहे थे।

    4 सितंबर की रात करीब 12:17 बजे जैसे ही वह जनपथ टॉलस्टॉय रेड लाइट पार करके आगे बढ़े, जनपथ रोड से कनॉट प्लेस की ओर रेड लाइट पार कर रहे एक स्विफ्ट कार चालक ने तेज रफ्तार से उनकी कार को टक्कर मार दी। उसी कार में सवार एक महिला और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पीसीआर ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।