Delhi: सड़क पर टहल रहे पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी को 2 लोगों ने मारी गोली, घायल
दिल्ली में पुलिसकर्मी को गोली मारने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शामिल एक पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी को 2 लोगों ने गोली मार दी है। घटना बीती रात की है जब दोनों बुराड़ी के पास सड़क पर टहल रहे थे।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में शुक्रवार रात देर रात बदमाशों ने लूटपाट के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात हवलदार और उनकी गर्भवती पत्नी को गोली मार दी। बदमाश हवलदार का मोबाइल और सात हजार नगद लूटकर फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। बाद में बाद में हवलदार हरजीत सिंह को एम्स और उनकी पत्नी स्वाति को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां दोनों का इलाज जारी है।
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि वारदात से पहले रात साढ़े नौ बजे के करीब हवलदार बाइक से अपनी पत्नी को लेकर बुराड़ी चौक पर पहुंचे। वहां पर बाइक खड़ी कर दोनों जहांगीरपुरी जाने वाले मार्ग के फुटपाथ पर पैदल टहलने लगे। यहां पहले से मौजूद दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। बुराड़ी थाना पुलिस ने लूटपाट के अलावा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
दर्ज की गई एफआइआर के अनुसार, हरजीत परिवार के साथ गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में परिवार सहित रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस में बतौर हवलदार स्पेशल सेल में तैनात हैं। छह माह पूर्व हरजीत ने स्वाति से शादी की थी। फिलहाल स्वाति गर्भवती हैं।
शनिवार रात को हरजीत अपने भाई की बाइक से पत्नी के साथ मुखर्जी नगर से जहांगीरपुरी जा रहे थे। रात करीब 9.40 बजे वह बुराड़ी फ्लाईओवर के पास पहुंचे। उन्हाेंने जहांगीरपुरी जाने वाली सड़क पर बाइक एक ओर रोक दी। दोनों पति-पत्नी वहीं पर फुटपाथ टहलने लगे।
इस दौरान वहां पर पहले से दो लड़के खड़े मिले, अचानक एक लड़के ने उनकी पत्नी का हाथ पकड़ा और दूसरे ने गोली मार दी। हरजीत ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उस पर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने उसकी जेब से उसका मोबाइल और सात हजार नगद लूट लिया।
इसके बाद हरजीत ने हार नहीं मानी और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, एक बदमाश ने उस पर भी गोली चला दी। गोली उनके पेट के निचले हिस्से में लगी। बदमाश वहां से फरार हो गए। हरजीत ने पत्नी के मोबाइल से पीसीआर काल की। स्वाति की गर्दन के पास गोली लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।पुलिस ने अस्पताल में हरजीत का बयान लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।