Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में गैंगस्टर्स को हथियारों की करता सप्लाई, पुलिस ने दबोचा गैंग का चीफ

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 10:28 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन राज्यों में फैले अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पांच अवैध सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और दो कट्टा बरामद किए गए हैं। यह मध्य प्रदेश से हथियार मंगवा कर उसे दिल्ली-एनसीआर हरियाणा और पंजाब के बदमाशों को आपूर्ति कर रहा था। एक साल में इसने 50 से ज्यादा पिस्टल आपूर्ति करने की बात कुबूल की है।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में गैंगस्टर्स को हथियारों की करता सप्लाई, पुलिस ने दबोचा गैंग का चीफ

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन राज्यों में फैले अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पांच अवैध सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और दो कट्टा बरामद किए गए हैं। यह मध्य प्रदेश से हथियार मंगवा कर उसे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के बदमाशों को आपूर्ति कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक साल में इसने 50 से ज्यादा पिस्टल आपूर्ति करने की बात कुबूल की है। इस पर शस्त्र (संशोधन) अधिनियम 2019 के कड़े प्रविधान के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें न्यूनतम दस साल और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रविधान है।

    पंजाब का रहने वाला है आरोपी

    डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम साहिल दीप सिंह उर्फ जोगा (अमृतसर, पंजाब) का रहने वाला है। इसे 14 फरवरी की शाम क्राउन प्लाजा, मयूर विहार के पास से पकड़ लिया गया।

    हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोहों की पहचान की जा रही

    हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में गैंगस्टर्स व बदमाशों को हथियार और कारतूस आपूर्ति करने वाले कई गिरोहों की पहचान की गई जो मध्य प्रदेश के सेंधवा, खरगोन, धार, बड़वानी और बुरहानपुर से हथियार खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करते हैं। इन सिंडिकेट के सदस्यों की पहचान के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

    स्पेशल सेल को कई अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता मिल चुकी है। इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम को ऐसे ही एक सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिल रही थी। जिसे विकसित कर पुलिस टीम ने साहिल दीप सिंह को शुक्रवार को उस समय दबोच लिया जब वह अपने किसी संपर्क को हथियारों की डिलीवरी करने क्राउन प्लाजा, मयूर विहार आ रहा था।

    साहिल दीप सिंह पंजाब का घोषित अपराधी है। उसे पहले भी 2017 में पंजाब में हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने हथियारों की खेप खंडवा, एमपी के एक हथियार निर्माता-सह-आपूर्तिकर्ता से मिलने की बात कही।

    पुलिस का कहना है कि वह तीन वर्षों से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में अवैध हथियारों और कारतूस की आपूर्ति में लिप्त है। वह एक सेमी-आटोमैटिक पिस्टल 20 हजार व कट्टा 9000- से 12 हजार में खरीदकर पिस्टल को 30 हजार व कट्टा 20 हजार में बेचता था। 2021 में अमृतसर के जेल में बंद गैंगस्टर उज्जवल हंस के कहने पर उसने खंडवा से हथियारों की तस्करी शुरू की थी। उक्त हथियार दिल्ली में उज्ज्वल हंस के एक संपर्क वाले को पहुंचाया जाना था। पुलिस इससे पूछताछ के बाद इसके चेन से जुड़े अन्य की पहचान करने की कोशिश कर रही है।