दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की कार का शीशा तोड़कर चोरी, सर्विस पिस्टल तक चुरा ले गए चोर
उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में किरोड़ी मल कॉलेज के पास बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की कार का शीशा तोड़कर सर्विस पिस्टल लैपटॉप और अन्य सामान चुरा लिया। एसआई गुमान सिंह अपने दोस्त के साथ खाना खाने गए थे और उन्होंने अपना बैग कार में छोड़ दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के मौरिस नगर इलाके में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की कार को निशाना बना लिया।
कार का शीशा तोड़कर उसमें रखी सर्विस पिस्टल, लैपटाप, बैग, सात कारतूस, चार हजार रुपये नकद व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच पूर्वी क्षेत्र में तैनात एसआइ गुमान सिंह अपने बैचमेट और आईएफएफएसओ यूनिट द्वारका में तैनात एसआई अतुल के साथ मौरिस नगर स्थित किरोड़ी मल कालेज के पास एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे।
उस दौरान उन्होंने अपना बैग, जिसमें सर्विस पिस्टल, लैपटाप, पेन ड्राइव, चार हजार रुपये और अन्य सामान रखा हुआ था, कार की पिछली सीट पर छोड़ दिया था। खाना खाने के बाद जब दोनों लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था और बैग गायब था।
घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपितों का पता लगाया जा सके। अभी तक कुछ संदिग्धों की फोटो भी मिली है जिनके आधार पर छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।